Lifestyle

केले के छिलकों के लाइफ हैक्स – Banana peel hacks in hindi.

Banana peel hacks in hindi…अक्सर लोग केला खाने के बाद इसके छिलके को फेंक देना सही समझते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जिन केले के छिलकों को आप बेकार मान कर फेंक रहे हैं, उनका सही तरीके से इस्तेमाल कर रोजमर्रा के कई कार्यों आसान बनाया जा सकता है। जी हाँ आपको सुनकर भले ही हैरानी हो लेकिन आपको बता दें कि केले के छिलकों का इस्तेमाल कर आप दांत चमकाने से लेकर जूते चमकाने तक कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे अन्य कार्य हैं जिनमे आप केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं केले के छिलके इस्तेमाल करने के आसान लाइफ हैक्स।

केले के छिलकों
courtesy google

Contents

केले के छिलकों के लाइफ हैक्स – Banana peel hacks in hindi

दातों को चमकाएं –

दांतों में अगर पीलापन आ जाए तो वह देखने में बहुत गंदे लगते हैं और कई बार आपको अपने दातों को के कारण शर्मिंदा भी होना पड़ता है। ऐसे में यदि आप भी चमकदार दातों की चाहत रखते हों तो अपने दातों को चमकाने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल करें। इसे आजमाने के लिए सबसे पहले अपने दातों को टूथब्रश से साफ करें। उसके बाद केले के छिलके को दातों पर घिसें। कुछ दिन तक लगातार इस प्रकिया को दोहराएं। आपके गंदे और भद्दे दातं चमकने लगेंगे।

जूते चमकाएं –

जूते चमकाने के लिए केले के छिलके के हैक्स का प्रयोग कर सकते हैं। इसे करने का तरीका बेहद आसान है इसके लिए केला का छिलका लीजिए और उसे अपने जूते पर रगड़ लें। इससे आपका जूता बस देखते ही देखते पलभर में चमक उठेगा। यदि आपके पास जूतों में पालिश करने का टाइम नहीं है या फिर आप के पास जूते की पालिश नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में एक केला लें और उसके छिलके से जूतों को साफ करे लें।

नेचुरल फ़र्टिलाइज़र की तरह करें उपयोग –

केले के छिलकों का प्रयोग कर आप नेचुरल फ़र्टिलाइज़र की तरह भी कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले कुछ केले लें और फिर इनके छिलकों को पानी में उबालें लें। इन छिलकों को 4 से 5 दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इन्हें पानी से निकालें और इसका इस्तेमाल नेचुरल फ़र्टिलाइज़र के रूप में करें। यह पौधों को ग्रोथ करने में मदद करता है।

कीड़े के कटाने पर –

यदि आपको शरीर पर कोई मच्छर, चींटी या अन्य कोई कीड़ा काट ले तो आपने ध्यान दिया होगा उस जगह पर आपको जलन, सूजन और खुजली की समस्या होती है। ऐसे में आप केले के छिलके के हैक्स का प्रयोग अपना सकते हैं। इसके लिए आप उस जगह पर (जहाँ पर आपको कीड़े ने काटा हो) हल्के हाथों से केले के छिलके को रगड़ें। ऐसा करने से यह उस जगह पर हो रही जलन, सूजन और खुजली की समस्या को दूर करता है और आपको आराम महसूस होता है।

बनाना हेयर कंडीशनर कैसे बनायें – Banana Hair Conditioner in hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *