टाटा ने पेश किया सितंबर माह का खास डिस्काउंट ऑफर, मिलेगी 65 हजार रूपये तक की छूट।
pinks tea - September 13, 2020 554 0 COMMENTS
लम्बे लॉकडाउन के बाद अब सब कुछ पहले की तरफ सामान्य होते दिखने लगा है। हालाँकि कोरोना के मामले भी देश में अपनी चरम रफ्तरार पर चल रहे हैं। लेकिन लम्बे लॉकडाउन के कारण घर पर बैठे लोग अब फिर से काम पर निकलने लगे हैं। बाजारों में भी एक बार फिर से वही चकाचौंध देखने को मिल रही है। लम्बे लॉकडाउन के बाद देश में ऑटो सेक्टर एक बार फिर रफ्तार पकड़े हुए नजर आ रहा है। लगभग सभी कार कंपनियां इस समय अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अनेक प्रकार के डिस्काउंट ऑफर निकाल रही हैं। सितंबर के इस माह में यदि आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो घर ले आईये टाटा कम्पनी की कार। कोरोना काल के इस दौर में टाटा कम्पनी अपनी कारों में जबरस्दत डिस्काउंट ऑफर आपको उलपब्ध करवा रही है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत आपको टाटा की नई कार खरीदने पर 20 हजार से लेकर 65 हजार तक की छूट मिल सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा का यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ सितंबर माह तक वैलिड रहेगा। यदि आप भी टाटा की कार खरीदने का प्लान बना रहें तो इससे अच्छा मौका आपको फिर नहीं मिलने वाला।

Contents
टाटा का खास सितंबर माह का डिस्काउंट ऑफर :
टाटा टियागो – Tata Tiago
टाटा की एंट्री-लेवल हैचबैक कार टियागो खरीदने पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर के तहत 15,000 रुपये तक की नकद छूट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा कॉर्पोरेट छूट के अंतर्गत एलिजिबल व्यक्ति को 7,000 रुपये तक की छूट की दी जाएगी। साथ ही कोविड-19 योद्धाओं को 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। आप इस कार को आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको 4,111 रुपये हर महीने देने होंगे। कार की एक्स शोरूम कीमत 4.69-6.73 लाख के बीच है। कार में आपको स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच एलॉय व्हील, 8 स्पीकर सराउंड सिस्टम, डूयल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
टाटा टिगॉर – Tata Tigor
टाटा की यह कार हैचबैक पर आधारित एक एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट-सेडान है। इसे खरीदने पर आपको 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल सकता है। जिसमे 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा कॉर्पोरेट ऑफर में 7,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। साथ ही कोविड-19 फाइटर्स के लिए 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इसे आप इसे 4,444 रुपये की आसान EMI किस्त पर भी खरीद सकते हैं। कार की एक्स शोरूम कीमत 5.42 लाख से 7.49 लाख रुपये के बीच में है। कार में आपको हाइट एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, ड्यूल एयरबैग, 7 इंच का टचस्क्रीन, रिवर्स पार्किंग सेंसर कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक बूट अनलॉकिंग के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
टाटा नेक्सॉन -Tata Nexon
टाटा ब्रांड की लोकप्रिय SUV नेक्सॉन खरीदने के इच्छुक लोगों को कम्पनी इस सितंबर माह 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यहाँ आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन का यह ऑफर सिर्फ डीजल वेरिएंट कार पर एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है। कॉर्पोरेट ऑफर में कम्पनी के कर्मियों को 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलद्ध करवा रही है। इसके अलावा कोविड वारियर्स को 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। कार की एक्स शोरूम प्राइस 6.99-12.7 लाख रुपये के बीच में है। आप इसे इसे 5,999 रुपये की EMI अदा कर भी घर ला सकते हैं।
टाटा हैरियर – Tata Harrier
टाटा हैरियर SUV खरीदने वाले ग्राहकों को सबसे अधिक डिस्काउंट ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। इस SUV में आपको 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमे 25,000 हजार रुपये की नकद छूट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर शामिल है। कॉर्पोरेट ऑफर के तहत 15,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। गाड़ी को आप 12,339 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 13.83-20.30 लाख रुपये के बीच है।
ये हैं भारत की वर्ष 2020 की पांच सबसे सुरक्षित कार, जानिए कितनी हैं सुरक्षित।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
पिम्पल्स हटाने की बेस्ट क्रीम
May 24, 2022गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022