Beauty

बनाना हेयर कंडीशनर कैसे बनायें – Banana Hair Conditioner in hindi.

Banana Hair Conditioner in hindi…सुंदर, घने, लम्बे, चमकदार और मजबूत बालों की चाहत हर किसी को होती है। ऐसे में कंडीशनर की बात करें तो इसका प्रयोग बालों से जुडी कई समस्याओं को दूर करने का काम करता है। बालों को स्वस्थ्य और उनकी चमक बनाए रखने के लिए आजकल बाजार में कई प्रकार के उत्पाद बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इन्हीं में से एक है कंडीशनर, इसमें कोई दोराय नहीं कंडीशनर का उपयोग करने से रूखे और बेजान बाल भी चमक उठते हैं। बाजार में मिलने वाले अधिकतर कंडीशनर केमिकलयुक्त होते हैं, अधिक मात्रा में और लम्बे समय तक इनका प्रयोग कई प्रकार के साइड इफेक्ट भी छोड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं केले से बनने वाला बनाना हेयर कंडीशनर। केले से बनने वाला यह कंडीशनर बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद रहता है। यह विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सिडेंट और पोटैशियम जैसे तत्वों से भरपूर होता है। बालों में इसका प्रयोग उन्हें मजबूत, स्वस्थ, घना, चमकदार और मुलायम बनाने का काम करता है। आप भी अपने घर पर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनाना हेयर कंडीशनर (Banana Hair Conditioner in hindi) को बड़ी आसानी से बना सकते हैं।

बनाना हेयर कंडीशनर
courtesy google

Contents

बनाना हेयर कंडीशनर कैसे बनायें – Banana Hair Conditioner in hindi

सामग्री :

  • केले – 2 से 3
  • शहद – 2 चम्मच
  • नारियल का दूध – 2 चम्मच
  • नारियल का तेल – 1 चम्मच
  • जैतून का तेल – 2 चम्मच
  • गुलाब जल की कुछ बूंद
  • दही – 2 चम्मच

विधि :

  • सबसे पहले केले को मैश लें फिर इसमें कोकोनट मिल्क और दही मिलाएं।
  • अब इसमें कोकोनट ऑयल और ऑलिव (जैतून) ऑयल मिलाएं।
  • अब इन सबको ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें और पेस्ट तैयार करें।
  • अब तैयार पेस्ट में गुलाब जल मिला लें।
  • आपका होममेड बनाना हेयर कंडीशनर बन कर तैयार है।

इन तरीकों को अपना कर अपने बालों को दें नेचुरल बरगंडी कलर।

कैसे करें केले से बने हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल –

  • सबसे पहले बालों को हेयर कॉम्ब की मदद से सुलझा कर फिर बालों और स्कैल्प पर केले से बने कंडीशनर को लगाएं।
  • अब बालों में शॉवर कैप लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें।
  • उसके बाद हर्बल शैम्पू से बालों को धो लें।
  • इसके बाद बालों को सूखा लें।

बनाना हेयर कंडीशनर के फायदे –

  • इसे घर पर बड़ी आसनी से बनाया जा सकता है।
  • केला बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ्य बनाने का काम करता है। यह विटामिन और मिनरल्‍स का अच्छा स्रोत होता है।
  • नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो बालों को घना बनाने में मदद करता है।

बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे – Tea tree oil benefits for hair in hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *