डिसपेरुनिया क्या है ? और क्यों होता है सेक्स के दौरान महिलओं की योनि में दर्द –
pinks tea - March 28, 2019 3133 0 COMMENTS
Dyspareunia (डिसपेरुनिया ) -सेक्स के दौरान महिलाओं के योनि में होने वाले दर्द की समस्या को डिसपेरुनिया कहते हैं। डिसपुरेनिया को हम दो तरह से समझ सकते हैं एक जिसमे सेक्स के बाद योनि में दर्द होता है और दूसरा जिसमे सेक्स के दौरान योनि में दर्द होता है। ज्यादातर मामलों में महिलाएँ अपनी समस्या के बारे में बताने से झिझकती है।
आइये जानते है क्या है डिसपेरुनिया –
डिसपेरुनिया का दर्द अलग-अलग तरीके से हो सकता है-
* टैंपोन के यूज़ से दर्द होना.
* जलन, इचिंग के साथ दर्द होना.
* चुभने वाला तेज दर्द जैसा कि आमतौर पर माहवारी के दौरान होता है.
* सेक्स के पहले या बाद में दर्द होना.
* पेल्विक एरिया में सेक्स करते वक्त दर्द होना.
* वैजाइना के अंदर, युरेथरा, या ब्लैडर में दर्द होना.
* सेक्सुअल इंटर कोर्स के समय दर्द की संभावना हो सकती है.
* दर्द रहित सेक्स के बाद अचानक दर्द शुरू हो जाता है.
आइये देखते है किन किन कारणों से हो सकता है डिसपेरुनिया और किन कारणों से स्थिति गंभीर हो जाने पर इलाज की आवश्यकता पड़ती है ।

courtesy google
* घबराहट, शर्मिंदगी या सेक्स को लेकर डर.
* अपनी बॉडी को लेकर अपने दिमाग में हीनभावना का होना.
* बच्चे का पैदा होना.
* रिलेशनशिप की समस्या.
* चिकित्सीय स्थिति जैसे कि कैंसर, मधुमेह, थायराइड.
* दवाइयां जैसे कि बर्थ कंट्रोल पिल्स या गर्भनिरोधक.
* गुजरे वक्त में रेप या यौन दुर्व्यवहार.
* ब्रेस्ट फीड करना.
* कुछ दवाइयां.
* सेक्स के पहले कम उत्तेजित होना.
* मासिकधर्म की वजह से योनि में सूखापन या वेजाइनल ड्राइनेस होना.
* चोट लगना, बचपन का कोई सदमा, एक्सीडेंट.
* किसी भी प्रकार का तनाव जिससे कि आपकी पेल्विक मसल्स में संकुचन होता होना.
लहसुन के फायदे (Lahsun ke fayde) – Benefits of garlic in hindi
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022जल संरक्षण के तरीके –
April 25, 2022