Beauty

सिर्फ 5 मिनट में बालों को देगा ग्लॉसी लुक चाय पत्ती का हेयर सीरम, जानें बनाने की विधी

सुंदर,सुनहरे, चमकदार बाल न सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाने का कार्य करते हैं बल्कि यह पर्सनालिटी को भी निखारते हैं। बालों की देखभाल करने और उनकी चमक बनाये रखने के लिए हम न जाने कितने महंगे उत्पादों का इस्तेमाल भी करते हैं। इन्ही में से एक है हेयर सीरम, भले ही यह आपके बालों को ग्लॉसी और शाइनी लुक देने का कार्य करता है। लेकिन इसमें मौजूद केमिकल बालों के लिए हानिकारक होता है। यदि अत्यधिक मात्रा में नियमित रूप से आप इसका प्रयोग करते हैं तो एक समय बाद आपको इनके साइड इफेट्स नजर आने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं होममेड चाय पत्ती हेयर सीरम, जो देगा आप बालों को बालों को ग्लॉसी और शाइनी लुक। आईये जानते हैं होममेड चाय पत्ती हेयर सीरम बनाने की विधी बारे में।

चाय पत्ती हेयर सीरम
courtesy google

होममेड चाय पत्ती हेयर सीरम बनाने की विधी – How to make Tea Leaf Hair Serum

* सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी डालें।

* अब इसे बर्नर पर रख गर्म करना शुरू करें।

* अब इसमें 2 टेबल स्पून चायपत्ती डालें (ध्यान रखें चम्मच का आकर बहुत बड़ा न हो)।

* इसे तब तक उबालें जब तक चायपत्ती का कलर पानी में अच्छी तरह से न मिल जाये।

* अब ऐसे ठंडा करें और छान लें।

* इसके बाद ½ चम्मच तजा एलोवरा का रस मिलाएं।

* आपका चायपत्ती हेयर सीरम बन कर तैयार हो जायेगा।

* अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर रख दें।

* चायपत्ती से बने इस हेयर सीरम को आप 15 दिन तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं।

चाय पत्ती हेयर सीरम का इस्तेमाल कैसे करें – How to use tea leaf hair serum

इसे प्रयोग करने का तरीका बेहद आसान है। सबसे पहले अपने बालों पर शैम्पू कर उन्हें धोएं, फिर बालों में कंडीशनर लगाएं। बालों को थोड़ी देर सूखने दें। इसके बाद चाय पत्ती हेयर सीरम से अपने बालों में स्प्रे करें और अच्छे से सभी बालों पर लगाएं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *