Beauty

आशका ने शेयर किया होममेड चारकोल पील ऑफ मास्‍क बनाने का तरीका।

उम्र के 30 पड़ाव पार कर लेने के बाद भी नागिन की टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया अपनी खूबसूरती के चलते अपने फैन्स के दिलो में राज करती हैं। अपनी फिटनेस और ब्यूटी को लेकर आशका काफी अग्रेसिव रहती हैं। आप उनकी सोशल मिडिया प्रोफाइल पर ब्यूटी और योग से जुडी कई तस्वीरों को देख सकते हो। आशका गोराडिया अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अक्सर अपने फैन्स के साथ कोई न कोई ब्यूटी टिप्स नुस्खा शेयर करते रहती हैं। इसी कड़ी में नागिन की टीवी एक्ट्रेस आशका ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर होममेड ‘चारकोल पील ऑफ मास्‍क’ बनाने का नुस्खा शेयर किया था। जो उनके फैन्स के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था। आईये आशका से सीखते हैं होममेड ‘चारकोल पील ऑफ मास्‍क बनाने का तरीका और इसको लगाने से होने वाले फायदे के बारे में।

Contents

आशका का होममेड ‘चारकोल पील ऑफ मास्‍क’ बनाने का नुस्खा – Aashka’s Charcoal Peel off Mask recipe

सामग्री:

2 बड़े चम्मच एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर
2 बड़े चम्मच जिलेटिन पाउडर
गुलाब जल आवश्यकतानुसार (As required)

विधि:

सबसे पहले एक बॉउल में जिलेटिन पाउडर और एक्टिवेटे चारकोल मिलाएं।
अब इसमें गर्म पानी और गुलाबजल डालें।
इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें। (आप चाहें तो 10 सैकेंड के लिए इस मिश्रण को माइक्रोवेव के अंदर भी रख सकती हैं।)

रवीना टंडन ने शेयर किया दांत चमकाने और सफेद बनाने का घरेलू नुस्खा, आप भी देखें।

कैसे लगाएं आशका का होममेड ‘चारकोल पील ऑफ मास्‍क –

  • इस होममेड फेस मास्क को लगाने से पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छे तरह से साफ कर टॉवल से पोछ लें।
  • अपने चेहरे के पोर्स खोलने के लिए चेहरे को टॉवल से ढक कर स्टीम लें।
  • अब अपनी उंगलियों की मदद से आंखों और भौंहों को बचाते हुए मास्‍क का पतला कोट पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • एक कोट सफलतापूर्वक लग जाने के बाद मास्‍क का दूसरा कोट भी लगाएं।
  • अब मास्क के सूख जाने तक इंतजार करें।
  • सूख जाने के बाद इसे धीरे-धीरे खींच कर चेहरे से उतार लें।
  • यदि मास्क निकालने के दौरान इसके कुछ जिद्दी टुकड़े आपके चेहरे पर चिपके रह जाएँ तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिए।
  • इसके बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर क्रीम लगाएं।
View this post on Instagram

@reneebyaashka HOMEMADE CHARCOAL PEEL OFF MASK! Let’s get rid of blackheads and whiteheads without squeezing them out. Remove your TAN too DO IT AT HOME! DO IT YOURSELF! Things you will need: 1) Activated Charcoal powder or tablet (easily available online) 🖤🖤🖤 2) Unflavoured Gelatin (available online) 3) Rose water 🌹 💦 What to do with ingredients Step 1. Combine gelatin and activated charcoal in a bowl Step 2. Add warm distilled water and rose water, mix well Option ( you can put the mix in a microwave oven for 10 seconds to avoid clumps) How to: Must test a small patch of skin #ALWAYS Clean and dry your face before applying this homemade face mask. You can also place a warm towel over your face to open up your pores or use steam if available Using your finger tip, apply a thin coat of the mask all over your face, avoiding the eyes and brows. Apply another layer or two to thicken the mask. You can use the mask only on your T-zone to remove blackheads from the nose. Let the mask dry completely. It can take a while, so be patient, while the mask pulls the grime out of your pores. Once it’s dry, peel off the mask in an upward direction. Don’t struggle with the tiny bits of mask still holding onto your skin. You can wash them off with warm water. Apply a toner and then follow with a moisturizer to keep the skin nourished. Do it once a week! Activated charcoal is a toxin-fighting powerhouse! Activated charcoal absorbs toxins and build-up on the skin and helps to naturally detoxify. Gelatin helps to nourish the skin and helps acts as a binder in this recipe to draw out impurities. It’s the key ingredient that makes this mask peel off. You can use it on your hands too, this black magic potion will take care of the Tan as well!! NO MORE BLACKHEADS… DIY AND SHARE YOUR REVIEWS.. #doityourself #diy #charcoalmask #activatedcharcoal #gelatinmask #reneebyaashkagoradia @reneebyaashka @reneebyaashka @reneebyaashka PS : If any of your followers are vegan or against using gelatine, you could also use Agar, which is made from seaweed and a vegan alternative 😘😘 @khandiz thank you!

A post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on

आशका से सीखें डार्क सर्कल हटाने के लिए होममेड आई मास्क बनाने की विधि।

चारकोल के फायदे –

  • चारकोल पील ऑफ मास्‍क डेड स्किन हटाने का कार्य करता है।
  • जिलेटिन विटामिन- सी का उच्च स्रोत होता है, यह त्वचा को निखारने का कार्य करता है।
  • एक्टिवेटेड चारकोल स्किन की डीप क्लीनिंग का काम करता है।
  • यह एंटी-एजिंग और एंटी-बैक्‍टीरियल गुणों से भरपूर होता है।
  • स्किन के पोर्स में जमी गंदगी को साफ करने में यह मास्क मदद करता है।
  • इसका प्रयोग त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने का कार्य करता है।

स्किन ग्लोइंग के लिए अलाया से सीखें काफी फेस मास्‍क/स्क्रब के प्रयोग का तरीका।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *