Health

कोरोना के प्रति इम्यूनिटी बूस्टर आयुष क्वाथ का इंतजार हुआ अब खत्म, सैशे में भी उपलब्ध।

पिछले कई दिनों से चर्चा में चल रहे कोरोना वायरस के प्रति इम्यूनिटी बूस्टर आयुष क्वाथ का इंतजार अब खत्म हो गया है। पहली बार इसे छोटे सैशे (पाउच) के रूप में उपलब्ध करवाया गया है। इसके पीछे का उद्देश इम्यूनिटी बूस्टर आयुष क्वाथ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है। बता दें कि आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस के प्रति इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आयुष क्वाथ को पीने की सलाह दी थी।

आयुष विशेषज्ञों के मुताबिक, आयुर्वेद ग्रंथों पर आधारित यह आयुष क्वाथ इम्यूनिटी बूस्टर का कार्य करता है जो कि किसी भी बाहरी संक्रमण और वायरस से लड़ने के प्रति हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए आपको जरूरत है, अपनी इम्यूनिट बढ़ाने की और ऐसे में आयुष क्वाथ का सेवन इम्यूनिटी बूस्टर का कार्य करता है।

कोरोना इम्यूनिटी आयुष क्वाथ
courtesy google

Contents

आयुष क्वाथ –

इम्यूनिटी बूस्टर आयुष क्वाथ –

कोरोना वायरस के प्रति इम्यूनिटी बूस्टर आयुष क्वाथ दालचीनी, तुलसी, काली मिर्च और सुंथी का मिश्रण है। ये सभी तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करते हैं। एमिल फॉर्मास्युटिकल नामक कम्पनी ने आयुष क्वाथ को आयुष मंत्रालय के निर्देश पर बनाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को इस पर वैज्ञानिक अध्ययन की जिम्मेदारी सौंपी है।

एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमिल फॉर्मास्युटिकल के कार्यकारी निदेशक संचित शर्मा ने बताया कि मंत्रालय से दिशा-निर्देश आने के बाद आयुष क्वाथ का निर्माण शुरू हो चूका था, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाना था। इसी को ध्यान में रखते हुए कम्पनी द्वारा इसे सैसे (पाउच) का रूप प्रदान किया गया है, ताकि आम से लेकर खास हर व्यक्ति तक इसकी पहुंच हो।

कैसे करें उपयोग –

कोरोना वायरस के प्रति इम्यूनिटी बूस्टर आयुष क्वाथ (aayush kwath) को 150 मिलीलीटर गर्म उबले हुए पानी में 3 ग्राम पाउडर डालें और इसे छान कर पी जाएँ। आप चाहें तो अपने इस काढ़े में गुड़/द्राक्षा (draksha) और नींबू का रस मिलाकर भी पी सकते हैं। इसके अलावा गुनगुने पानी के साथ भी आयुष क्वाथ की गोलियां ले सकते हैं। आयुष क्वाथ का सेवन आप अपनी रोजाना पी जाने वाली चाय के साथ भी कर सकते हैं।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट।

शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन लोगों को है ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।

जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।

कोरोना वायरस: आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाये इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक बनाने की विधि

(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।

कोरोना वायरस: इम्‍यून‍िटी बूस्ट करे कबसुरा कुदिनेर (Kabasura Kudineer) का काढ़ा।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *