मीठे तरबूज की पहचान का तरीका 

मीठे तरबूज की पहचान का तरीका 

जब कभी आप बाजार जाएँ तो इसे खरीदते समय इसके रंग पर विशेष ध्यान दें।

एक मीठा और अच्छी तरह से पका हुआ तरबूज खरीदना चाहते हैं तो हमेशा हल्‍के हरे रंग की धारियों वाला तरबूज खरीदें।

जिस तरबूज पर हल्के पीले या क्रीम कलर के धब्बे पड़े हों उसे खरीदें। ऐसे तरबूज स्वाद में मीठे होते हैं।

यदि तरबूज को ठोकने पर इसमें से तेज आवाज आये तो इसका मतलब तरबूज पका हुआ और मीठा होगा।

यदि इसे ठोकने पर यदि बहुत हल्की आवाज आये तो समझ जाएँ ये कच्चा हो सकता है।

काले दाग-धब्बे और छेद वाला तरबूज न खरीदें।

आकार में बहुत बड़ा दिखने वाला तरबूज न खरीदें। आर्टिफीशियल फार्मिंग तकनीक से उगाएं जाते हैं।