चेहरे से होली का रंग छुड़ाने के आसान टिप्स
चेहरे से होली का रंग छुड़ाने के आसान टिप्स
बालों से होली का रंग छुड़ाने के लिए शैम्पू करने से कम से कम 45 मिनट पहले अपने बालों पर अंडे की जर्दी या दही लगाएँ।
स्किन से होली का रंग निकालने के लिए शहद और गुलाब जल के साथ लैक्टो-कैलामाइन लोशन मिला कर प्रयोग कर सकते हैं।
केला मैश कर उसमें नींबू का रस मिलाएं। कुछ देर त्वचा पर मल कर छोड़ दें और सूखने के बाद हल्के पानी की छींटे मारकर स्क्रब करें।
थोड़ा सा दही लीजिए और उसको अपने चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से धीरे धीरे मसाज करें। धीरे धीरे स्किन से रंग छूटने लगेगा।
होली का रंग छुड़ाने के लिए खीरे का रस निकाल कर इसमें थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल और सिरका मिला लें। इसे अपने फेस पर लगा कर हल्के हाथों से मालिश करें।
आधा कप ठंडे दूध में तिल, जैतून का तेल, सूरजमुखी का तेल मिलाएं और इसमें कॉटन को डूबा कर शरीर में लगे रंग वाली जगह पर रगड़ें।
थोड़ी सी मात्रा में जौ का आटा लीजिए और इसमें आल्मंड आयल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और जहाँ पर रंग लगा है वहाँ लगा दें।
विस्तार से पढ़े -
शरीर से होली का रंग छुड़ाने के उपाय...
विस्तार से पढ़े - शरीर से होली का रंग छुड़ाने के उपाय...