कम्प्लीट मेकअप के सामान की लिस्ट

मॉइस्चराइज़र मेकअप किट का सबसे अहम हिस्सा है। मेकअप करने से पहले इसका इस्तेमाल एक बेस की तरह करें।

मॉइस्चराइज़र के बाद अगला सौंदर्य प्रसाधन आता है प्राइमर, यह मेकअप को दिन भर बनाये रखता है।

मेकअप सामान की लिस्ट में सबसे अहम है कंसीलर। इसका प्रयोग चेहरे से दाग धब्बे और डार्क सर्कल को हटाने के लिए किया जाता है। 

मेकअप किट में फाउंडेशन को भी अनिवार्य रूप से शामिल करें। बिना इसके आपका मेकअप किट अधूरा रहता है।

मेकअप को सेट करने के लिए अपने मेकअप किट में कॉम्पैक्ट को भी शामिल करें।

मेकअप किट में एक और महत्वपूर्ण सामान होना चाहिए वो है हाइलाइटर। इसका मुख्य काम चेहरे को हाइलाइट करना होता है।