कपड़ों से नेल पॉलिश का दाग हटाने के टिप्स। 

अल्कोहल का प्रयोग – इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक कॉटन बाल को एलकोहल में डुबाएं।

फिर इसे कपड़े पर उस जगह रगड़ें जहाँ नेल पॉलिश का दाग लगा हो।

दो से तीन बार इस प्रकिया को दोहराएं और फिर कपड़े को सर्फ वाले पानी से अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखाने डाल दें।

विनेगर का प्रयोग – कपड़ों में लगे नेलपॉलिश के दाग-धब्बे हटाने के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

एक कटोरी में थोड़ी सी मात्रा में कपड़े धोने वाला सर्फ लें फिर इसमें सिरका डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। 

अब इस पेस्ट को दाग धब्बे वाली जगहों पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।

इसके बाद ब्रश की मदद से इसे रगड़ें और हल्के गर्म पानी से धो लें।