हर्बल होली के रंग बनाने के आसान टिप्स

लाल चन्दन पाउडर को आटे के साथ मिक्स कर के होली के लिए प्राकृतिक लाल रंग तैयार किया जा सकता है।

गिला लाल रंग बनाने के लिए एक कप चूना पाउडर में 2 टेबल स्पून हल्दी पाउडर मिला कर पानी में घोल लें।

पलास के फूलों को सूखा कर इसका पाउडर बना कर इसे चन्दन पाउडर के साथ मिक्स कर के नारंगी रंग बना सकते हैं।

नारंगी वाटर कलर तैयार करने के लिए टेसू के फ्लावर्स को रात भर पानी में भिगो कर रख लीजिए, सुबह तक पानी का रंग नारंगी हो जायेगा।

मेहँदी पाउडर को आटे के साथ मिक्स कर के आप हरा रंग तैयार कर सकते हैं।

नीम के पत्तों को पीस कर पानी में मिला कर ग्रीन वाटर कलर बनाया जा सकता है।

पीला रंग बनाने के लिए एक भाग हल्दी पाउडर को दोगुने बेसन पाउडर के साथ मिक्स कर लीजिए।

पानी में हल्दी मिला कर आप पीला वाटर कलर तैयार कर सकते हैं।