पुदीना फेस पैक बनाने के टिप्स

त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी और पुदीना फेस पैक -

इसका प्रयोग करने के लिए आपको चाहिए 1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 10-12 पुदीना की पत्तियां, 1/2 टेबलस्पून शहद और 1/2 टेबलस्पून दही।

इन सभी को मिक्सी में डाल कर पेस्ट तैयार करें फिर इसे चेहरे पर लगा कर 20 मिनट तक छोड़ दें।

त्वचा के लिए खीरा और पुदीना फेस पैक -

इसके लिए सर्वप्रथम एक खीरा लीजिये। खीरे को स्लाइस में काट लीजिये। 

अब इसमें पुदीने की पत्तियां मिला कर मिस्की में डाल दें और पेस्ट तैयार करें।

अब इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद मिला कर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।

15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दीजिए, फिर चेहरा पानी से धो लीजिये।