ऑर्गेनिक होली का रंग कैसे बनायें

घर पर होली के ऑर्गेनिक रंग बनाने की विधि – How to make holi colours at home in hindi

घर पर होली के ऑर्गेनिक रंग बनाने की विधि – How to make holi colours at home in hindi

ऑर्गेनिक नारंगी रंग बनाने के लिए थोड़ी सी मात्रा में चावल का पाउडर लीजिये और इसमें हल्दी और चंदन पाउडर मिलाएं।

पानी वाला लाल रंग बनाने के लिए चंदन पाउडर को पानी घोल दीजिये, रंग तैयार हों जायेगा।

लाल हिबिस्कस फूलों को सुखाकर पीस लें और इसे चालव के आटे के साथ मिक्स कर सूखा लाल रंग तैयार करें।

नीले हिबिस्कस के फूलों को धूप में सूखा कर इनको पीस कर इनका पाउडर तैयार करें।

सूखे नीले रंग का पाउडर बनाने के लिए जैकारांडा के फूलों को छाया में सुखाएं और इसके बाद पीस इन्हे पीस कर नीला रंग प्राप्त करें।

गेंदे और पीले गुलदाउदी के फूलों की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें। होली के लिए पीले रंग तैयार हो जायेगा।

गहरे पीला रंग का वाटर कलर बनाने के लिए से 2 चम्मच हल्दी को 1 लीटर पानी में उबालें।