सुरक्षित होली खेलने के टिप्स 

होली की पूर्व संध्या पर आप खुद को और अपने बच्चों को होलिका दहन के बोनफायर से  दूर रख, सेफ और सुरक्षित रहें।

सेफ होली खेलने के लिए बाजार में मिलने वाले सभी हानिकारक कैमिकल रंगो का प्रयोग करने से बचना चाहिए। 

होली खेलने से पहले अपने चेहरे, हाथ, पैर और त्वचा के सभी नग्न हिस्सों पर एक सामान्य मात्रा में मॉइस्चराइजिंग लोशन या तेल लगाएँ।

सेफ और सुरक्षित होली खेलने के लिए घर से निकलने से पहले एक टोपी या बाजार में मिलने वाला होली स्पेशल विग का प्रयोग करें।

सुरक्षित होली खेलने के लिए होली खलेने से पहले आँखों को रंगों से बचाने के लिए धुप का चश्मा पहन कर घर से बहार निकलें।

यदि रंग आंखों में प्रवेश कर जाये तो बिना देरी किये ठन्डे पानी से आंखों को धो लें।

इस होली प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करें और बहुत अधिक पानी बर्बाद करने से बचें।

दूर से पानी के गुब्बारे फेंकने से बचें क्योंकि वे किसी को घायल कर सकते हैं।