गाजर का जूस बनाने की विधि

सामग्री : 3-4 गाजर 1/2 नींबू का रस नमक स्वादानुसार चीनी स्वादानुसार 3-4 पुदीने के पत्ते

सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह से धोकर साफ़ करें, फिर इसे छील लें।

अब गाजर को मध्यम आकर के टुकड़ों में काट लें।

इसके बाद गाजर के टुकड़ों को जूसर में डालकर इनका जूस निकालना शुरू करें।

अब जूस को किसी बर्तन में इकट्ठा कर लें।

अब इसमें नींबू का रस मिलाएं।

अब इसमें स्वादानुसार नमक और चीनी को मिलाएं।

अब इसे छानकर गिलास में भर लें।