फ्रिज की सफाई करने के टिप्स
सबसे पहले फ्रिज से सारा सामान निकाल कर इसे खाली कर लीजिए।
अब एक बड़े आकर के टब में गुनगुना पानी भरें और इसमें थोड़ी सी मात्रा में विनेगर या बेकिंग सोडा डाल दें।
फ्रिज में मौजूद सभी ट्रे, शेल्फ और बॉक्स को बहार निकाल दें और इन्हें गुनगुने पानी से भरे टब में डाल दें।
30 मिनट के लिए इन्हें पानी में डूबे रहने दें। तब तक आप फ्रिज को अंदर से साफ करना शुरू करें।
अंदर की तरफ से फ्रिज की सफाई करने के लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें और उसमें नमक मिला लें।
अब इसमें एक कपड़ा डुबाएं और उससे फ्रिज को अंदर की और से साफ करें।
अंदर की सफाई पूरी कर लेने के बाद बारी आती है बेकिंग सोडा के पानी में डूबे ट्रे, शेल्फ और बॉक्स की।
इसके लिए सॉफ्ट स्पंज लें और अच्छी तरह से सभी को टब में ही बारी-बारी से साफ़ कर लें।
विस्तार से पढ़ें -
फ्रिज की सफाई करने के टिप्स
विस्तार से पढ़ें - फ्रिज की सफाई करने के टिप्स