गौरैया के बारे में रोचक तथ्य

गौरैया के बारे में रोचक तथ्य

गौरैया को सामाजिक प्राणी कहा जाता है। वे उन कॉलोनियों में रहना पसंद करती हैं जिन्हें आमतौर पर झुंड कहा जाता है।

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.

गौरैया आमतौर पर लगभग 24 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकती है.

आपात स्थिति आने पर यह 31 मील प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकते हैं।

गौरैया की लंबाई 4-8 इंच के बीच भिन्न हो सकती है और इसका वजन लगभग 25 से 40 ग्राम होता है।

 एक गौरैया हर वर्ष 3 से 5 अंडे देती है। जिनसे 15 दिनों के पश्च्यात बच्चा निकल आता है।

गौरैया का बच्चा अंडे से निकलने के लगभग 15 दिन बाद ही अपना घोसला छोड़ देता है।

गौरैया जब स्ट्रेस में होती है तब वह अपनी पुंछ को बार बार झटक कर स्ट्रेस कम करती है।

20 मार्च को विश्व स्तर पर ‘विश्व गौरैया दिवस’ मनाया जाता है।