dandruff

डैंड्रफ होने के कारण

डेंड्रफ क्या है -

डेंड्रफ हमारे बालों की स्कैल्प पर जमा पतली सफेद परत होती है जो कि त्वचा में ड्राइनेस की समस्या होने पर बहुत अधिक बड़ जाती है।

लम्बे समय तक बालो में तेल न लगाने के कारण डेंड्रफ की समस्या हो सकती है। 

बालों में रुसी की समस्या का एक बड़ा कारण आपके द्वारा उपयोग में लाए जाने वाला शैम्पू भी हो सकता है।

ऑयली स्कैल्प भी डेंड्रफ की समस्या के लिए जिम्मेदार मानी जाती है।

जो लोग कई दिनों तक सिर नहीं धोते या बालों पर कंघी नहीं करते उन्हें भी डेंड्रफ की समस्या का सामना करना पढ़ सकता है।

त्वचा से जुड़े कई रोग भी बालों में रुसी की समस्या का मुख्य कारण बनते हैं।