गौतम बुद्ध पर 10 लाइन निबंध

गौतम बुध का जन्म एक क्षत्रिय परिवार में आज से 563 ईसा पूर्व में नेपाल के लुंबिनी स्थान पर हुआ था।

गौतम बुद्ध की माता का नाम माया देवी और पिता का नाम शुद्धोधन था।

गौतम बुद्ध के जन्म के 7 दिन पश्च्यात ही इनकी माता का स्वर्गवास हो गया था।

गौतम गौत्र में जन्म लेने के कारण इनका नाम आगे चलकर गौतम बुद्ध पड़ा था।

गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था।

सिद्धार्थ को प्रारंभिक शिक्षा देने वाले गुरु का नाम विश्वामित्र था।

सिद्धार्थ का लालन-पालन इनकी मौसी तथा सौतेली माँ ने किया था

29 वर्ष में गौतम बुद्ध ने अपने घर परिवार को त्याग कर सन्यास ले लिया था।