हाथी पर 10 लाइन निबंध

हाथी के चार पैर, दो आँख, दो बड़े दांत, दो बड़े कान, एक लम्बी सूंड और एक छोटी पूँछ होती है।

हाथी के खाने के दांत अलग होते हैं जो बाहर मौजूद दो दांतों के मुकाबले बहुत छोटे होते हैं।

हाथी के दांत बेशकीमती होते हैं, इनके दातों की तस्करी करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

हाथी की सूंड बहुत मजबूत होती है और अपनी सूंड की मदद से हाथी भारी भरकर सामना को भी बड़ी आसानी से उठा लेता है।

हाथी जंगल में रहने वाला जीव है लेकिन कुछ लोग कमर्शियल कारणों से इसे पालते भी हैं।

हाथी इंसानों के पर हमला नहीं करते लेकिन यदि इन्हे खतरा महसूस हुआ तो यह आपकी पल भर में जान भी ले सकते हैं।

हाथी का मनपसंद भोजन केला और गन्ना है।

हाथी को भगवान गणेश का रूप भी माना जाता है।