Education

जानिए कौन है पीली साडी में सोशियल मीडिया में वायरल होने वाली ये महिला ?

लोकसभा चुनाव के दौरान इंटरनेट पर पीली साडी (रीना दिवेदी) वाली महिला की तस्वीर इन दिनों सोशियल मीडिया पर जम के वायरल हो रही है। हर कोई जानना चाहता है आखिर पीली साडी वाली ये महिला कौन है ? दरअसल रातों रात सोशियल मीडिया में छा जाने वाली पीली साडी वाली इस महिला की तस्वीर लोकसभा चुनाव के दौरान तब वायरल हुई जब अपनी चुनावी डयूटी से लौटने के दौरान एक निजी चैनल के पत्रकार ने उनकी तस्वीरों को अपने कमेरे में उतार लिया। और ये तस्वीरें इंटरनेट में वायरल हो गयी और एक साधारण महिला से रीना दिवेदी सोशियल मीडिया स्टार बन गयी।

एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में रीना दिवेदी ने बताया की वो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। और वर्तमान में PWD डिपार्टमेंट में कनिष्ट सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आगे बताया की उनका विवाह सन 2004 में PWD डिपार्टमेंट में कार्यरत संयज दिवेदी जी से हुआ। उनका एक 13 साल का बेटा भी है।

पीली साडी

इंटरनेट पर फोटो वायरल होने की बात को लेकर रीना ने कहा “हम तो चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी कर रहे थे। हमारा नाम चुनाव के लिए नॉमिनेट हुआ था। जब हम EVM ले कर वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान किसी पत्रकार ने हमारी तस्वीरें खींच ली। और ना जाने कब ये सोशियल मीडिया पर वायरल हो गयी।” रीना ने ये भी बतया की उनके मतदान बूथ पर जो 100 % वोटिंग वाली बात है वो बिलकुल निराधार है उन्होंने अपने पोलिंग बूथ पर 70 % मतदान होने की पुष्टि की।

पीली साडी

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रीना ने बताया कि “मेरा मानना है जो भी करो बिंदास होके करो। फिर चाहे वो चुनावी ड्यूटी ही क्यों ना हो। हर पल का आनंद लेना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता लोग चुनावी डयूटी से भागते क्यों हैं। अगर में भी भाग गयी होती तो शायद आज में इतनी फेमस नहीं हो पाती”

ये भी पढ़ें- Xiaomi ने अपने मशहूर मोबाइल Xiaomi Redmi Note 7 को अंतरिक्ष की यात्रा पे भेजा

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी को तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों   के साथ शेयर जरूर करें. 

  ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-              
  Facebook
  Twitter
  Pinterest                                                                                                                        Instagram

One thought on “जानिए कौन है पीली साडी में सोशियल मीडिया में वायरल होने वाली ये महिला ?

  • We wish to thank you yet again for the beautiful ideas
    you offered Jeremy when preparing a post-graduate research and, most importantly, with regard to providing the many ideas in one
    blog post. Provided that we had known of your web page a
    year ago, i’d have been rescued from the unwanted measures we were selecting.
    Thanks to you.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *