Health

WHO ने मास्क को लेकर जारी करी नई गाइडलाइन, जिसमे किये कई बदलाव।

WHO ने मास्क को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमे कई बदलाव भी किये गए हैं। फेस मास्क को लेकर जारी हुए नई गाइडलाइन में WHO ने इस बात पर फोकस किया है कि कब, कहाँ और किसे मास्क पहनना चाहिए। साथ ही मास्क पहनने की नई गाइडलाइन में WHO ने यह भी बताया कि वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु किस जगह पर किस तरह का मास्क पहनना चाहिए। मास्क के संबंध में जारी इस नई गाइडलाइन के बारे में WHO के डाइरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोड एडहोनम गेब्रेयेसस ने बताया कि इंटरनेशनल एक्सपर्ट, सिविल सोसाइटी ग्रुप्स के सुझावों के तौर पर मास्क को पहनने से संबंधित नई गाइडलाइन जारी की गयी है।

WHO मास्क नई गाइडलाइन
courtesy google

मास्क को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन –

* कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के कारण सम्पूर्ण विश्व को मास्क की किल्लत झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद लोगों ने होममेड मास्क पहनना शुरू कर दिया था। WHO के मुताबिक मास्क चाहे होममेड हो या रेडीमेट वायरस से बचाव के लिए इसमें 3 परतों का होना आवश्यक है।

* मास्क में अंदर की तरफ सूत का अस्तर, पोलिएस्टर की बाहरी परत और बीच में पोलिप्रोपायलीन का बना ‘फिल्टर’ अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

* सभी देशों की सरकारें अपने देश की जनता को ऐसी जगहों पर मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करें जिन जगहों में संक्रमण अधिक फैला हो, ऐसी जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए।

* सभी भीड़ भाड़ वाली जगहों पब्लिक प्लेस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल और दुकानों में भी मास्क अनिवार्य रूप से सभी को पहनना चाहिए।

* WHO के मुताबिक ऐसी सभी जगहों जहां कोरोना वायरस फैलने का अधिक खतरा हो जैसे कि अधिक संक्रमितों वाली जगह, अस्पताल आदि जगहों पर मेडिकल- ग्रेड मास्क पहनना चाहिए।

केवल फेस मास्क पर बहुत ज्यादा भरोसा करना काफी नहीं –

WHO के डाइरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोड एडहोनम गेब्रेयेसस के मुताबिक मास्क वायरस से एक हद तक सुरक्षा करने के लिए बने हैं लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं कि मास्क पहनने से लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएँ।
अपनी वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेड्रोड ने इस बात पर जोर दिया कि मास्क इस बीमारी को हराने के लिए एक व्यापक रणनीति का हिस्सा भर है लेकिन हमे बीमारी के प्रति सजग रहना भी जरुरी है। उन्होंने कहा की वायरस से बचने के लिए अन्य सावधानियाँ जिसमें फिजिकल डिस्टेंस बनाये रखना, हाथों की साफ सफाई रखना और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के अन्य नियमों का पालन करना जरुरी है।

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

कोरोना वायरस: होममेड जूस जो कर सकते हैं आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट।

शोध कोरोना वायरस से होने वाली मौत: किन लोगों को है ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत।

जानिए MoHFW की गाइडलाइन के अनुसार होममेड फेस मास्क को रियूज करने के तरीके।

कोरोना वायरस: आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाये इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक बनाने की विधि

(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।

कोरोना वायरस: इम्‍यून‍िटी बूस्ट करे कबसुरा कुदिनेर (Kabasura Kudineer) का काढ़ा।

कोरोना वायरस शोध: इम्यूनिटी बूस्ट करने में प्रभावी है कांगड़ा चाय, पढ़े रिपोर्ट।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *