अगर आप भी AC खरीदने की सोच रहे हैं तो AC खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें:
pinks tea - March 27, 2019 1286 0 COMMENTS
मार्च का महीना आ गया है और गर्मियों का आगाज हो चूका है। ऐसे मैं अगर आप भी AC खरीदने की सोच रहे हैं तो AC खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें I जैसे की कौन-सा और किस तरह का एसी आपके आपके रूम, लिए बेस्ट होगा किसकी कूलिंग पवार कितनी होगी I इसलिए एसी खरीदने से पहले इन 8 बातों का खास ध्यान रखें:
AC खरीदने से पहले यह ध्यान दें –
जब भी आप AC खरीदने जाएं तो सबसे पहले ये जान लें कि आपकों कौन सा AC खरीदना हैं, क्योंकि मार्केट में दो तरह के (विंडो ,स्प्लिट ) AC उपलभ्द हैं I

pic google
विंडो और स्प्लिट AC –
जो AC हमारे घर की खिड़कियों में लगाया जाता है | उसे विंडो AC कहते हैं
स्प्लिट AC जैसा की इसके नाम से ही स्पस्ट हो जाता है कि “Split ” अर्थात दो भागों में बांटा हुआ | जिसका एक हिस्सा तो हमारे घर की दीवार पर फिक्स होता लेकिन इसका दूसरा हिस्सा घर के बहार ओपन स्पेस में लगा होता हैं |

pic google
इलेक्ट्रिसिटी बिल –
AC खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जो AC लेंने वाले हैं वह आपकी बिजली कि यूनिट कम खर्च करने वाला हो I
यहाँ इस बात का जरूर ध्यान दें कि फिक्स्ड स्पीड AC बिजली की ज्यादा खपत करता है जिस कारण इसमें बिजली का बिल अधिक आता हैं | वहीं इन्वर्टर AC में बिजली की खपत कम होती हैं |
आप टाइमर को 24 डिग्री से 25 डिग्री के बीच के तापमान पर सेट करके भी अपने बिल को बचा सकते हैं।

pic google
आपका कमरा कितना बड़ा हैं, उसी के हिसाब से AC खरीदें –
जैसे – मान लीजिए कि 100 से 120 वर्गफुट वाले रूम के लिए 1 टन का,130 से 170 वर्गफुट वाले रूम के लिए 1.5 टन का और 170 से 250 वर्गफुट वाले रूम के लिए 2 टन का AC खरीदें |
AC खरीदते समय कीमत का ध्यान अवश्य रखें, कंपनियों के लुभावने ऑफरस के चलते कोई ऐसा AC ना खरीद लें जो बिजली कि खपत बहुत जयादा करता हो I
जैसे- 5 से 8 घंटे चलाने के लिए 3 स्टार रेटिंग वाला AC और 24 घंटे चलाने के लिए 5 स्टार रेटिंग वाला AC खरीदें |
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी को तो कृप्या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी रोचक जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :- Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022