क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर
एक अनुमान के अनुसार लगभग 98 % मामलों में एचपीवी वायरस के फैलने से सर्वाइकल कैंसर होता है।
रिसर्च के आंकड़े बताते हैं की फैमिली हिस्ट्री होने पर स्त्रियों में सर्विक्स कैंसर की आशंका दोगुनी हो जाती है।
गर्भाशय में चोट लगने से भी सर्वाइकल कैंसर की समस्या हो सकती है।
सिगरेट पीने वाली महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की समस्या ज्यादा देखी जाती है।
कम उम्र में या असुरक्षित यौन सबंध और एक से ज्यादा लोगों के साथ संबंध होने को इसका प्रमुख कारण माना जाता है।
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण -
पीरियड्स में ज्यादा खून आना
यौन संबंध के बाद खून निकलना
संभोग के दौरान बेचैनी या खून आना
तेज गंध के साथ योनि से स्राव
रक्त के साथ योनि स्राव
विस्तार से पढ़ें -
क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर
विस्तार से पढ़ें - क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर