मानसून में कार की रख रखाव के टिप्स

कार को बारिस के पानी से बचाने के लिए आपको चाहिए पॉलिमर कार कवर।

इस प्रकार का कवर वाटर प्रूफ होता है। जिस कारण इसके अंदर पानी प्रवेश नहीं कर पाता है।

मानसून के मौसम में अपनी कार में आप एंटी-फॉग मैम्बरेन लगवा सकते हैं।

इससे ओआरवीएम की दृश्यता पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ जाती है।

बरसात के सीजन में कार की साफ सफाई करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग करें। 

मानसून के सीजन में अपनी कार में पॉकेट कार अम्ब्रेला को जरूर अपने साथ ले कर चलें।

बरसात के सीजन की शुरुआत से पहले अपने कार के वाइपर ब्लेड की जाँच जरूर करें।