माइग्रेन को ठीक करने के घरेलू नुस्‍खे

दही, चावल और मिश्री मिलाकर सूरज निकलने से पहले खा लेने से उस सिरदर्द में आराम मिलता है। 

 दिन में भी दही, चावल खाने से माइग्रेन के कारण होने वाले सिरदर्द में आराम मिलता है। 

सूरज उगने से पहले नारियल और गुड़ के साथ छोटे चने बराबर कपूर मिलाकर तीन दिन तक खाएं।

इस तेल की 10-20 बूंदें नाक में डालकर जोर से खींचना चाहिए। इस तेल के प्रयोग से किसी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

नींबू को छिलके समेत पीसकर उसका पेस्ट बना लें और सिर पर लगायें। इससे बड़ी राहत मिलती है

लौंग के चार-पांच दाने पीसकर तवे पर हल्का सा गर्म करें और उसे सिर पर लगा लें। इससे दर्द से राहत मिलती है।

लौंग न हो तो बड़ी इलाइची का छिलका पीसकर उसे हल्का गर्म करके भी सिर पर लगा सकते हैं।