जोड़ों के दर्द के अचूक समाधान

एक गिलास गुनगुने पानी में अदरक के रस की कुछ बूंदे डालें।

आप चाहे तो पानी में सौंठ पाउडर का प्रयोग भी कर सकते हैं।

इस पानी को खाना खाने के दौरान बीच-बीच में पीते रहें।

100 ग्राम अरंडी के तेल में 80 ग्राम लहसुन को कूट कर डालें …फिर इसे तब तक उबालें जब तक यह जलने ना लगे।

 अब इस तेल से दर्द वाली जगह पर मालिश करें ऐसा करने से आपका दर्द कम होगा।

अगर आप रोज सुबह सूर्य की किरणों में मात्र 15 मिनट बैठते हैं तो सूर्य की इन किरणों से ही अपनी चिकित्सा कर सकते हैं। 

सूर्य की यह किरणें विटामिन डी का अच्छा स्रोत होती हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाने और शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करती हैं।