चकोतरा फेस मास्क बनाने की विधि

एजिंग के लिए चकोतरा फेस मास्क –

सामग्री : 1 बड़ा चम्मच चकोतरा पाउडर 1 चम्मच शहद 1/2 दालचीनी पाउडर एक बड़ा चम्मच दूध

विधि – सबसे पहले एक कटोरी में चकोतरा पाउडर, दालचीनी पाउडर, शहद और दूध को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब  तैयार हुए पेस्ट को अपने सम्पूर्ण चहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।

15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें इसके बाद ठंडे पानी की मदद से चेहरा धो लीजिए।

ग्लोइंग स्किन के लिए चकोतरा फेस मास्क –

सामग्री : 1 चकोतरा (मैश किया हुआ) 1 चम्मच ओट्स का पाउडर 1 चम्मच शहद 1 चम्मच अंडे का पीला हिस्सा

विधि : इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चकोतरा, ओट्स पाउडर, शहद और अंडे की पिली जर्दी को डालें।

अब इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।

इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिए। चेहरे में ग्लो लाने के लिए इस फेस पैक का प्रयोग जरूर करें।