पांडा के बारे रोचक तथ्य

पांडा असल में एक काले और सफ़ेद रंग का भालू होता है।

पांडा अपना अधिक समय खाने में और बाँकी का समय सोने में बिताता

एक पांडा कम से कम 35 किलो बांस खा सकता है।

पांडा तैरने मे बहुत अच्छे होते हैं अगर कभी उनको जमीन में खतरा नजर आता है तो वे तैराकी कौशल का प्रयोग करते हैं।

जंगली पांडा का जीवन काल काम होता है जो कि लगभग 20 साल का होता है।

एक पांडा का वजन लगभग 90-135 किलोग्राम तक होता है।

जंगल में लगभग 16000 पांडा मौजूद हैं और इनमें से कुछ  केंद में है अगर इनकी ठीक से देखभाल नहीं की गयी तो ये जल्दी ही विलुप्त हो सकते हैं।