चींटियों के बारे में रोचक तथ्य।

चींटियां अपने वजन से 20 गुना ज्यादा वजन उठा सकती है

एक चींटी की लगभग उम्र 2 से 3 साल होती है और वहीं रानी चींटी की उम्र 30 वर्ष से अधिक होती है।

 चीटियों के दो पेट होते जिसमें से एक में वो अपने लिए खाना रखती हैं और दूसरे पेट में खाना स्टोर करती हैं।

चींटी और इंसान ही दो ऐसी प्रजातियां हैं जो भोजन जमा कर के रखते हैं।

ज्यादातर चींटियां लाल और काले रंग की होती है पर बहुत सी जगहों में हरे रंग की चीटियां भी पाई जाती हैं।

एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए रानी चींटी एक विशेष प्रकार का फेरोमोंस नामक केमिकल छोड़ती हैं।

क्या आप जानते हैं चींटियां अपनी आखों से देख नहीं सकती हैं।

चीटियों में एक रानी चींटी होती है जिसके लाखों बच्चे होते हैं।