दिल टूट जाने पर क्या करें ?

अपनी दिनचर्या सामान्य रखें

यह सोच कर आगे बढ़ना है कि जीवन में कुछ घटनाएं अच्छे के लिए ही घटित होती हैं

दिल टूटने पर एनर्जेटिक होना और खुद पर भरोसा बनाये रखना जरूरी है

दिल टूट जाने पर म्यूजिक सुने हालाँकि सैड सांग्स सुनने से बचें 

दिल टूट जाने पर शास्त्रीय, रॉक, हिप हॉप या रैप सॉन्ग सुनें

ये सोचें दुनिया में दिल सिर्फ आपका ही नहीं टुटा है

सोशल मीडिया पर करें अपने पार्टनर को ब्लॉक