त्वचा पर दही फेस पैक प्रयोग करने का तरीका 

त्वचा पर दही फेस पैक प्रयोग करने का तरीका : How to use curd face pack on skin in hindi.

ड्राई स्किन के लिए दही फेस पैक –

सामग्री : 1 चम्मच दही 1/2 चम्मच शहद

विधि : सबसे पहले एक कटोरी में दही और शहद को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें।

* अब इस पेस्ट को अपने सम्पूर्ण चेहरे पर लगा लें। * 15 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। * इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

ऑयली स्किन के लिए दही फेस पैक –

सामग्री : 1 चम्मच दही 1 बड़ा चम्मच बेसन 1/4 चम्मच नींबू का रस 1/2 चम्मच गुलाब जल 1 चम्मच शहद (ऑप्शनल)

विधि : सबसे पहले एक कटोरी में दही, बेसन, नींबू का रस और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं।

* इस पेस्ट को अपने सम्पूर्ण चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। * इसे चेहरे पर तब तक लगा रहने दें जब तक यह सूख न जाए। * अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।