कुतुब मीनार पर 10 लाइन निबंध

कुतुब मीनार का निर्माण गुलाम वंश के शासक कुतुब-उद-दीन ऐबक द्वारा 12 वीं शताब्दी में प्रारंभ किया गया था।

इसके बाद सुल्तान कुतुब-उद-दीन ऐबक के दामाद इल्तुतमिश ने क़ुतुब मीनार का निर्माण पूरा करवाया था।

कुतुब मीनार की कुल ऊंचाई 73 मीटर है और यह दिल्ली में स्थित है। 

यह दुनिया की सबसे सबसे ऊंची ईंटों से बनी मीनार है।

कुतुब मीनार की पहली तीन मंजिलें लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित  हुआ है।

चौथी और पाँचवीं मंजिल का निर्माण संगमरमर और लाल बलुआ पत्थरों से हुआ है।

कुतुब मीनार में कुल 5 मंजिलें हैं और 379 से अधिक सीढ़ियां हैं। इसकी हर मंजिल पर एक बालकनी मौजूद है।