मदर टेरेसा पर 10 लाइन निबंध

मदर टेरेसा का जन्म मेसेडोनिया में 26 अगस्त 1910 को हुआ था।

 मदर टेरेसा का असली नाम एग्नेस कोन्क्स बोजाक्सीहु (Agnes Gonxha Bojaxhiu) था।

मदर टेरेसा की माता का नाम द्राना बोयाजू और पिता का नाम निकोला बोयाजू था ।

मदर टेरसा एक रोमन कैथोलिक नन थीं जो मात्र 18 वर्ष की आयु में भारत चले गयी थी।

मदर टेरेसा ने 1948 में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ली थी।

मदर टेरेसा ने 1950 में कोलकाता में “मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी” की थी।

मदर टेरेसा के जीवन का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा करना था।

मदर टेरेसा को 2016 में “संत” की उपाधि से सम्मानित किया गया था।