Education

HCQ पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ, कहा संग जीतेंगे जंग।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिनों पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस से निपटने के लिए फ़ोन पर मदद मांगी थी और मलेरिया के इलाज में प्रयोग होने वाली दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन भेजने की बात कही थी। आपको बता दे कि भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर कई विशेष प्रकार के प्रतिबन्ध लगाए थे। जिसको लेकर US प्रेसिडेंट ट्रंप नाराज भी हो रहे थे और परिणाम भुगतने तक कि बात करने लगे थे। हालाँकि अब भारत सरकार ने इस दवा के निर्यात से आंशिक तौर पर प्रतिबंध हटा लिया है। जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदले बदले नजर आने लगे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है और उनको एक सच्चा मित्र बताया जो मुसीबत के समय में मदद करने आया।


आपको बता दें कि कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप इस समय पूरा विश्व झेल रहा है। कोरोना वायरस के कारण तेजी से चल रही दुनिया की रफ्तार एकाएक थम गयी है। इस महामारी के तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण को देखते हुए आज दुनिया के कई देशों ने सम्पूर्ण रूप से लॉकडाउन का निर्णय लिया है। हालाँकि चीन के वुहान प्रान्त से फैली इस महामारी पर चीन ने लगभग काबू पा लिया है और वुहान प्रान्त से लॉकडाउन भी हटा लिया गया है। लेकिन विश्व के कई देशों में कोरोना वैश्विक महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। इन्ही में से एक देश है अमेरिका जहाँ अभी तक 4 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 15 हजार से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा है।

इसी सिलसिले में US प्रेसिडेंट ट्रंप ने भारत से कोरोना वायरस से निपटने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन भेजने के लिए मदद मांगी थी। जिसे मोदी सरकर ने निर्यात के लिए हरी झंडी दिखा दी है। मुसीबत के समय में भारत सरकार द्वारा लिए गए सकारात्मक फैसले कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जमकर सराहना की है। इस फैसले के लिए उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा “मुश्किलों से भरे समय में दोस्तों के बीच आपसी सहयोग की जरूरत होती है। भारत और भारतीय लोगों का HCQ के ऊपर लिए गए फैसले के लिए धन्यवाद। भारत का यह सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके मजबूत नेतृत्व से न सिर्फ भारत को बल्कि इस चुनौती से लड़ रही मानवता को मदद मिलेगी।”


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का अभिनंदन स्वीकारते हुए ट्वीट किया और कहा “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसा समय दोस्तों को और नजदीक लाता है। भारत-अमेरिका की दोस्ती पहले के मुकाबले अधिक मजबूत है। COVID-19 के खिलाफ जंग में भारत मानवता की हर संभव सहायता करेगा। हम साथ मिलकर जीतेंगे।’

कोरोना वायरस की अधिक जानकारी के लिए पढ़े –

कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए किन बातों का विशेष ध्यान रखें।

WHO ने बताये कोरोना वायरस को लेकर अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल।

जानिए क्या करता है COVID-19 कोरोना वायरस आपके शरीर में प्रवेश करने के बाद।

(COVID-19 कोरोना) इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन।

WHO ने बताई कोरोना वायरस COVID-19 को लेकर फैल रहे मिथक (भ्रम) की सच्चाई।

कोरोना वायरस COVID-19 से बचने के लिए घर पर होममेड सैनिटाइजर कैसे बनाएं ?

क्या वाकई मास्क पहन कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है?

क्या आपके घर में आने वाले अखबार से फ़ैल सकता है (COVID-19) कोरोना वायरस, पढ़े रिपोर्ट।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर की साफ सफाई के लिए अपनाये ये टिप्स।

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के दिनों में घर में समय बिताने के टिप्स।

कहीं आप भी कोरोना वायरस के कारण फीयर साइकोसिस के शिकार तो नहीं हो रहे?

क्या मच्छर के काटने से कोरोना वायरस (COVID-19) हो सकता है?

कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु कैसे काम करता है, कहाँ से करें डाऊनलोड।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारिओं के लिए आज ही हमसे जुड़े :-                                                           Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *