
कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच अब सरकार ने अनलॉक-3 गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के मुताबिक देशभर में 1 अगस्त से अनलॉक-3 की प्रकिया शुरू की जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जायेगा। लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर देश में बाकी सब जगह अनलॉक-3 की प्रकिया में नाइट कर्फ्यू खत्म किया जायेगा। इसके अलावा देश भर में जिम एक बार फिर से खुल सकेंगे। हालाँकि अनुमान के उलट सरकार ने अनलॉक-3 गाइडलाइन में सिनेमाघरों और मेट्रो के संचालन पर अभी भी पाबंदी नहीं हटाई। साथ ही इस गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेजों के खोले जाने के सम्बन्ध में अभी कुछ नहीं बताया गया है।
अनलॉक-3 गाइडलाइन अब इन चीजों में मिली छूट –
नाइट कर्फ्यू
लॉकडाउन के बाद से ही देश में नाइट कर्फ्यू लगातार हर गाइडलाइन में जस का तस चला आ रहा था। लेकिन अब अनलॉक-3 गाइडलाइन के मुताबिक 1 अगस्त से यह खत्म हो जाएगा।
जिम और योग इंस्टिट्यूट
नाइट कर्फ्यू की तरह लॉकडाउन के बाद से ही देश भर में जिम और योग इंस्टिट्यूट खोलने पर लगातार प्रतिबंध लगता हुआ आ रहा था। जो कि अब आने वाली 5 अगस्त हटने वाला है। हालांकि इसके लिए SOP अपनाना होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। SOP स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया जाएगा।
कैसा रहेगा 15 अगस्त –
15 अगस्त को लेकर गृह मंत्रालय पहले ही 27 जुलाई को एक गाइडलाइन जारी कर चुकी है। गाइडलाइन के मुताबिक 15 अगस्त को एक बार फिर से वैसे ही मनाया जाएगा जैसा कि अब तक मनाया जाता रहा है। यानि कि सब कुछ पहले कि तरह आयोजित किया जाएगा। बशर्ते इस बार समारोह में मौजूद लोगों कि संख्या में कमी देखने को मिलेगी। इस दौरान समारोह में मौजूद सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमो का पालन कड़ाई से करना होगा।
31 अगस्त तक इन सब पर रहेगा प्रतिबंध –
केंद्र सरकार द्वारा जार नयी अनलॉक गाइडलाइन में कोचिंग इंस्टिट्यूट, स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, मेट्रो रेल, ऑडिटोरियम, सिनेमा हॉल, बार, थिएटर्स, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, भी बंद रहेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक, मनोरंजन, खेल, अकादमिक जमावड़ों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
इतिहास में पहली बार सोशल मीडिया पर दिखा अमिताभ बच्चन का गुस्सा, लिखा ठोक दो सा** को।
ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें।
ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022जल संरक्षण के तरीके –
April 25, 2022