Lifestyle

Toothpaste se pregnancy test kaise kare : टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका।

Toothpaste se pregnancy test kaise kare…क्या आप जानती हैं घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने की सोच रही हैं। यदि हाँ तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका। जो महिलाएं घरेलू तरीकों को अपनाकर प्रेगनेंसी का पता लगवाना चाहती हों उनके लिए यह तरीका अच्छा विकल्प है। इसके अलावा भी कई अन्य ऐसे घरेलू तरीके हैं जिन्हें प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आप अपना सकती हैं। बहरहाल प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए भले ही कई घरेलू तरीके उपलब्ध हैं, लेकिन इनके परिणाम कितने होंगे यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है। यदि आप किसी कारण वश प्रेगनेंसी टेस्ट करवाने के लिए चिकत्सीय परामर्श नहीं ले पा रही या फिर आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदने में संकोच कर रहीं हैं, तो आप घरेलू तरीकों को अपनाकर प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती हैं। आईये जानते हैं टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका (Toothpaste pregnancy test in hindi) और इसके परिणाम की सटीकता से जुडी जरूरी जानकारी।

Contents

टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है? – Toothpaste Se Pregnancy Test In Hindi.

टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट एक ऐसा घरेलू तरीका है जिसका प्रयोग कर महिलाएं ये पता लगाने की कोशिश करती हैं कि क्या वो गर्भवती हैं या नहीं। यह गर्भवस्था का पता लगाने का एक बेहद लोकप्रिय तरीका है जिसका प्रयोग बहुत पुराने समय से किया जा रहा है। हालाँकि इस प्रकार के टेस्ट क्लिनिकली अप्रूवड नहीं होते। इसलिए इन्हें करने के बावजूद आपको डॉक्टर से मिल कर उनके द्वारा बताये गए सभी टेस्ट करवाने चाहिए। किसी भी घरेलू तरीके से टेस्ट करने के बाद आपको इनके परिणामों पर आँख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए। लेकिन फिर भी आप इस टेस्ट को करना चाहती हैं तो आईये जानते हैं टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका।

टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने
courtesy google

Sabun Se Pregnancy Test Kaise Kare : साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका।

टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Toothpaste se pregnancy test kaise kare?

सामग्री :

एक टूथपेस्ट (सफेद कलर वाला)
दो छोटे प्लास्टिक जार या कप
सुबह के यूरिन का सैंपल
एक ड्रॉपर

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने की विधि :

  • सबसे पहले एक प्लास्टिक जार या कप में सुबह का यूरिन का सैंपल लें।
  • अब दूसरे प्लास्टिक जार या कप में सफेद टूथपेस्ट डालें।
  • इसके बाद ड्रॉपर की सहायता से पेशाब कि कुछ बूंदें टूथपेस्ट वाले जार या कप में डालें।
  • इसके बाद रिएक्शन के लिए कुछ देर इंतजार करें।

Chini Se Pregnancy Test Kaise Kare : चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका।

टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट को कैसे समझें –

पॉजिटिव टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –

यदि टेस्ट के दौरान पेशाब और टूथपेस्ट के मिश्रण का रंग नीला पड़ने लगे और इसमें झाग बनने लगे तो ऐसा माना जा सकता है कि आप प्रेग्नेंट हैं। यूरिन में यह बदलाव एचसीजी हार्मोन के कारण आता है।

नेगेटिव टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –

यदि पेशाब और टूथपेस्ट के मिश्रण में कुछ समय बाद भी कोई अंतर् नजर नहीं आए तो ऐसा माना जाता है कि आप प्रेग्नेंट नहीं हो।

जानिए बेकिंग सोडा से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका : Baking Soda Se Pregnancy Test In Hindi.

टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट कितना सही होता है –

जैसा कि हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में बताया कि यह प्रेगनेंसी टेस्ट करने का घरेलू तरीका है और इसके परिणाम कितने सही होंगे इस बारें में कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है। इस प्रकार से किये जाने वाले सभी टेस्ट क्लिनिकली अप्रूवड नहीं होते हैं। साथ ही इनकी सटीकता के बारे में कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं होने के कारण इन पर बहुत अधिक भरोसा करना सही नहीं होगा। यदि आपको अनप्रोटक्टेड सेक्स करने के बाद गर्भवती होने का डर सता रहा है तो नजदीकी चिकित्सक से मिलें और उनके द्वारा बताये गए सभी टेस्ट करवाएं। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले प्रेगनेंसी टेस्ट किट से भी परीक्षण कर सकती हैं।

Salt Pregnancy Test In Hindi : नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *