Beauty

बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे (Tea tree oil ke fayde) – Tea tree oil benefits for hair in hindi.

Tea tree oil ke fayde balon ke liye…लम्बे और घने बालों की चाहत भला किसे नहीं होती। बालों को लम्बा और घना बनाने के लिए हम अनेक प्रकार के केमिकल युक्त उत्पादों का भी अपने बालों में प्रयोग कर लेते हैं। लेकिन इन केमिकल युक्त उत्पादों का बालों में लम्बे समय तक प्रयोग करना हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए इनकी जगह आप नेचुरल तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं। आज हम चर्चा करेंगे बालों के लिए टी ट्री ऑयल (tea tree oil benefits for hair in hindi) के फायदे और इसके इस्तेमाल के तरीकों पर। बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे की बात करें तो यह एंटीसेप्टिक, एंटिफंगल, एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीऑक्‍सीडेंट जैसे गुणों से भरपूर होता है। बालों में टी ट्री ऑयल का प्रयोग बालों को घना, मजबूत और स्वस्थ्य बनाये रखने का कार्य करता है। आईये जानते हैं बालों के लिए टी ट्री ऑयल (tea tree oil benefits for hair in hindi) के फायदों के बारे में।

बालों के लिए टी ट्री ऑयल
courtesy google

Contents

बालों में कैसे करें टी ट्री ऑयल का प्रयोग (Tea tree oil ke fayde balon ke liye) – How to use tea tree oil in hair in hindi

बालों के लिए टी ट्री ऑयल का ऑलिव ऑयल के साथ प्रयोग –

यदि आप अपने बालों को मजूबत, मुलायम और सिल्की बनाना चाहते हैं तो ऑलिव ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल का प्रयोग करें। इन दोनों की बराबर मात्रा लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इससे अपने सम्पूर्ण सिर की अच्छी तरह से मसाज करें। कम से 45 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें। इसके बाद बालों को हर्बल शैम्पू की सहायता से धो लीजिए।

घुंघराले बालों को कहें बाय-बाय, इस्तेमाल करें इस होममेड हेयर स्ट्रेट जेल को।

बालों के लिए टी ट्री ऑयल का कोकोनट ऑयल के साथ प्रयोग –

कोकोनट ऑयल की बात करें तो यह बालों को प्रोटीन प्रदान कर उन्‍हें स्वस्थ्य और मजबूत रखने में अहम भूमिका निभाता है। (tea tree oil benefits for hair in hindi) बालों के लिए टी ट्री ऑयल के साथ कोकोनट ऑयल का प्रयोग करने पर यह बालों को जरूरी पोषण प्रदान करने का कार्य करता है। इन दोनों के संयोजन से बने तेल का बालों में प्रयोग करने पर यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन एक्टिविटी को बढ़ाता है जिससे आपके बाल स्वस्थ्य बने रहते हैं। इस तेल को आप एक 1 घंटे के लिए सिर पर लगा रहने दें उसके बाद सिर धो लीजिए।

चेहरे पर सरसों के तेल का इस्तेमाल : Mustard oil benefits for skin in hindi

बालों के लिए टी ट्री ऑयल का एलो वेरा जेल के साथ प्रयोग –

नर्म, सिल्की, चकमकदार और मजबूत बालों के लिए आप टी ट्री ऑयल को एलोवरा जेल के साथ मिला कर एक अच्छे हेयर मास्क की तरह भी प्रयोग कर सकते हो। इसके लिए आपको ताजे एलोवरा जेल में 4-5 बूंद ट्री टी ऑयल को डाल कर मिक्स कर लेना है और इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगा लेना है। 30 मिनट तक इस हेयर मास्क को लगा रहने दें फिर उसके बाद शैम्पू से सिर धो लीजिए।

बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे – Tea tree oil benefits for hair in hindi

Tea tree oil ke fayde balon ke liye : डेंड्रफ हटाए –

(tea tree oil benefits for hair in hindi) बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे की बात करें तो जैसा कि हम सभी जानते हैं बालों में डेंड्रफ की समस्या से आज के समय में अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में बालों में टी ट्री ऑयल का प्रयोग करना फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका प्रयोग करने से सिर में नमी बनी रहती है और ड्राइनेस की समस्या से छुटकारा मिलता है। टी ट्री ऑयल को सिर में लगा अच्छे तरह से मसाज करें। 1 से 2 घंटे तक इसे सिर में लगा रहने दें। फिर सिर शैम्पू से धो लें।

इन तरीकों को अपना कर अपने बालों को दें नेचुरल बरगंडी कलर।

Tea tree oil ke fayde balon ke liye : जुएं हटाए –

बालों के लिए टी ट्री ऑयल के फायदे (tea tree oil ke fayde) की बात करें तो यह बालों में मौजूद जुएं हटाने के लिए भी जाना जाता है। इसमें इन्सेक्टीसाइडल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जो कि सिर से जुएं आदि का सफाया करने का कार्य करती है। इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्‍मच वेजिटेबल ऑयल में 5-7 बूंद टी ट्री ऑयल की डालें और इसे अपने स्कैल्प्स पर लगाएं। इसके बाद शावर कैप से सिर को कवर कर लें। रात भर के लिए इसे लगे रहने दें और अगली सुबह हर्बल शैम्पू से सिर धो लीजिए।

लम्बे, घने और मोटे बालों के लिए –

(tea tree oil ke fayde) टी ट्री ऑयल के फायदे बालों को लम्बा, मोटा और घना बनाने के लिए भी जाने जाते हैं। यदि आप बालों का डीप ट्रीटमेंट करना चाहते हैं तो टी ट्री ऑयल से अपने स्कैल्प्स की अच्छी तरह से मसाज करें। इसके बाद सिर को गर्म टॉवल से बाँध कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में सिर को धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इस प्रयोग को दोहराएं।

फ्रिजी और ड्राई बालों को रेशम की तरह मुलायम कर देंगे ये कारगर टिप्स।

हेयर फॉल रोके –

(Tea tree oil ke fayde) टी ट्री ऑयल के फायदे की बात करें तो हेयर फॉल रोकने के लिए भी ये जाने जाते हैं। इसके लिए एग वाइट के साथ इसका मास्क बना कर प्रयोग करें। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडा ले अब इसके सफेद भाग को अलग कर इसमें 4-5 बूंद टी ट्री ऑइल की डालें। अब इस हेयर मास्क को अपने सिर पर लगा लें। 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें। उसके बाद सिर को हर्बल शैम्पू से धो लीजिए।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *