Beauty

गर्मियों के दिनों में तरबूज के छिलके से बने आइस क्यूब्स से पाएं ग्लोइंग स्किन।

गर्मियों के दिनों में तरबूजा खाना भला किसे पसंद नहीं होता। तरबूजा पानी का अच्छा स्रोत है, गर्मियों में इसका सेवन बॉडी को डिहाइड्रेड होने जैसी समस्यायों से बचाता है। इसके अलावा गर्मियों में इसका सेवन शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने का कार्य करता है। तरबूज विटामिन ए, विटामिन बी 6 और विटामिन सी का उच्च स्रोत होता है। गर्मियों में तरबूजे का सेवन करना स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद रहता है। तरबूजा के फायदों की बात करें तो यह सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं होते, तरबूजे का प्रयोग त्वचा के लिए करना भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद लाइकोपीन और अमीनो एसिड त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। त्वचा के लिहाज से तरबूजे का हरा भाग यानि की छिलका त्वचा के लिए फायदेमंद रहता है। शायद आपको जानकर हैरानी हो, लेकिन कोरिया में इसके हरे भाग का प्रयोग स्किन केयर और त्वचा को हेल्दी बनाने में किया जाता है। गर्मियों के दिनों में आप तरबूजे के छिलके से आइसक्यूब्स बना कर इसका प्रयोग कर सकते हैं। आईये जानते हैं तरबूजे के छिलके से आइसक्यूब्स बनाने की होममेड विधि के बारे में।

Contents

तरबूजे के छिलके से आइसक्यूब्स बनाने की विधि – How to make ice cube with watermelon rind

सामग्री –

तरबूजे के छिलके
आइस ट्रे

विधि –

  • सबसे पहले एक तरबूजा लें।
  • अब तरबूज को काट कर लाल वाले भाग को हटा दें और छिलकों को अलग कर लें।
  • तरबूजे के छिलकों को छोटे भागों में काट कर मिस्की में पीस कर पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को आइस ट्रे में डालें और फ्रीजर में जमाने के लिए रख दें।
  • कुछ समय बाद तरबूजे के छिलके से बनी आइसक्यूब्स तैयार हो जाएँगी।
  • इसे प्रयोग करने के लिए हर रोज एक आइसक्यूब को त्वचा पर गोल-गोल घुमाते हुए हल्के हाथों से रगड़ें।

तरबूजे के छिलके से बने आइसक्यूब्स को इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे –

त्वचा को बनाये तरोताजा –

तपती गर्मी में त्वचा का डल पड़ने लगना बहुत मामूली सी समस्या होती है। तरबूजे के छिलके से बने आइसक्यूब्स का प्रयोग कर इस समस्या से छुटकरा पाया जा सकता है।

नर्म त्वचा के लिए –

इसके छिलकों में प्राकर्तिक रूप से मॉइश्चर अधिक मात्रा में पाया जाता है। चेहरे पर इसका प्रयोग करने से त्वचा नर्म बनती है। यह त्वचा को हाइड्रेड करने और पोषण दें का कार्य भी करता है।

प्राकृतिक निखार के लिए –

तरबूज के छिलके से बने आइसक्यूब्स त्वचा लिए प्राकृतिक टोनर की तरह काम करते हैं। यह त्वचा की टिशुज में खिंचाव डालने में मदद करते है। इसके प्रयोग से त्वचा को इंस्टेंट ग्लो मिलता है।

चेहरा दिखे जवां –

बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर सबसे पहले देखा जा सकता है। इसमें मौजूद लाइकोपीन और विटामिन सी जैसे तत्व त्वचा के फ्री रेडिकल्स को कम करने में मदद करते हैं और त्वचा पर झुर्रियां पड़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और त्वचा जवां दिखने लगती है।

चमकदार और ग्लोइंग त्वचा के लिए घर पर ऐसे बनाएं आलू के आइसक्यूब्स।

गर्मियों में पुदीने और तुलसी वाले आइसक्यूब्स से चेहरे को टैनिंग, रेडनेस और रैशेज से दिलाएं छुटकारा।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *