Lifestyle

बजट फ्रेंडली सनरूफ फीचर वाली कार : Cars with sunroof under 10 lakhs in hindi.

Sunroof cars under 10 lakhs in hindi… मौजूदा समय में भारतीय बाजार में कार कंपनियों के बीच एक दूसरे से फीचर और लुक्स के आगे निकलने की होड़ लगी हुए है। इसके पीछे का कारण है आज का जागरूक ग्राहक। मौजूदा समय में कार लेना वाला हर ग्राहक इस बात को दिमाग में रख के चलता है कि उसकी कार आधुनिक फीचर्स से भरी होने के साथ बजट के अंदर भी आ जाये। ऐसा ही एक फीचर है सनरूफ का जिसकी डिमांड आजकल बजट फ्रेंडली कार में देखने को अधिक मिल रही। आज से कुछ समय पहले की बात करें तो सिर्फ प्रीमियम कार में ही सनरूफ फीचर (Sunroof cars in hindi) देखने को मिलता था। लेकिन बढ़ते कम्पटीशन ने इस ट्रेंड को पूरी तरह बदल के रख दिया है। यदि आप भी सनरूफ फीचर युक्त बजट फ्रेंडली कार (Sunroof cars in hindi) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं। आईये जानते हैं ऐसी कुछ बजट फ्रेंडली सनरूफ फीचर वाली कार्स (Cars with sunroof under 10 lakhs in hindi) के बारे में।

सनरूफ फीचर
courtesy google

Contents

बजट फ्रेंडली सनरूफ फीचर वाली कार – Sunroof cars under 10 lakhs in hindi

Sunroof cars in india : All-new Hyundai i20 –

ह्यूंदै कम्पनी ने, हाल ही लॉन्च हुई अपनी न्यू जेनरेशन Hyundai i20 में सनरूफ फीचर उपलब्ध करवाया है। हालांकि यह फीचर आपको Hyundai i20 के Asta (O) वैरिएंट के साथ मिलता है। जिसका एक्स शोरूम प्राइस 9.19 लाख रुपये है। i20 के इंजन विकल्प की बात करें तो यह मैनुअल और CVT के साथ 1.2L पेट्रोल, 1.5L डीजल विद 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, 1.0L टर्बो पेट्रोल विद 7-स्पीड DCT या 6-स्पीड iMT
के साथ उपलब्ध है। Hyundai i20 की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 11.18 लाख रुपये तक जाती हैं।

Sunroof cars in india : Hyundai Venue –

ह्यूंदै कम्पनी की और से एक और बजट कार जो सनरूप फीचर के साथ आपको मिलती है उसका नाम है Hyundai Venue। यह फीचर आपको Venue SX ट्रिम वेरियंट के साथ मिलता है जिसकी कीमत 9.85 लाख रुपये है। Hyundai Venue के इंजन ऑप्शन की बात करें तो यह आपको 1.2L पेट्रोल विद 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, 1.5L डीजल विद 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, 1.0L टर्बो पेट्रोल विद DCT, iMT और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वेन्यू की कीमतें 6.75 रुपये से 11.65 लाख रुपये के बीच हैं।

ऑटोमेटिक गियर वाली कार खरीदने वाले लोग इन बातों को जरूर जान लें।

Sunroof cars in india : Kia Sonet –

हुंडई की सिबलिंग किआ मोटर्स की कार किआ सॉनेट में भी आपको सनरूफ फीचर देखने को मिल जाता है। Kia Sonet के HTX वेरिएंट में आपको यह फीचर देखने को मिल जाता है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है। Kia Sonet के इंजन ऑप्शन की बात करे तो यह 1.2L पेट्रोल विद मैन्युअल ट्रांसमिशन, 1.0L टर्बो पेट्रोल विद 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड iMT, 1.5L डीजल विद 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। किआ सोनेट 6.71 लाख रुपये से शुरू होकर 12.99 लाख रुपये तक की प्राइस में उपलब्ध है।

Sunroof cars in india : Tata Nexon

सनरूफ फीचर के लिए आप Tata Nexon भी आपके लिए एक शानदार विकप्ल बन कर सामने आती है। Tata Nexon के XZ Plus (O) वेरिएंट में आपको यह फीचर मिलता है। जिसका एक्स-शोरूम प्राइस 10.54 लाख रुपये है। Nexon के साथ आने वाले इंजन विकल्प की बात करें तो यह मैनुअल और AMT के साथ 1.2L पेट्रोल मैनुअल और AMT के साथ, 1.5L डीजल इंजन मैनुअल और AMT के साथ उपलब्ध है। Tata Nexon की शुरुआती कीमत 6.99 रुपये और 12.70 लाख रुपये के बीच है।

क्या आपको भी कार चोरी होने का डर सताता रहता है? लगवाएं ये डिवाइसेस।

Sunroof cars in india : Mahindra XUV300

सनरूफ की चाहत रखते हैं तो XUV300 भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन कर सामने आ सकती है। इसके लिए आपको XUV300 का W8 (O) वेरिएंट खरीदना होगा। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 10.97 लाख रुपये है। यह एसयूवी 1.2L टर्बो पेट्रोल मटेड विद 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, 1.5L डीजल इंजन विद 6-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आती है। XUV300 की कीमतें 7.94 रुपये से शुरू होकर 12.30 रुपये तक जाती हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

2 thoughts on “बजट फ्रेंडली सनरूफ फीचर वाली कार : Cars with sunroof under 10 lakhs in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *