
Shikanji recipe in hindi…गर्मियों की चिलचिलाती धूप में अगर एक गिलास शिकंजी पीने को मिल जाये तो आप खुद को तरोताजा महसूस करने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं मसाला शिकंजी बनाने की विधि। इस का सेवन न सिर्फ आपकी प्यास बुझाने का काम करता है बल्कि यह शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने, डिहाइड्रेशन से बचाने, इम्युनिटी बूस्ट करने और पेट से जुडी समस्याओं को दूर करने का काम करता है। शिकंजी को बनाना (Shikanji recipe in hindi) बहुत आसान है इसके लिए आपको चाहिए नींबू ,पानी और सोडा यदि आप घर पर इसे बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं घर पर मसाला शिकंजी बनाने की विधि।

मसाला शिकंजी बनाने की विधि : Shikanji recipe in hindi.
के दिनों में लगभग हर कोई शिकंजी पीना पसंद करता है। एक तरह से भारतीय लोगों के लिए तेज धूप से राहत दिलाने के लिए ये एक बेहतरीन ड्रिंक भी है। कई लोग इसे पीने के लिए घर पर भी बनाकर पीते हैं। लेकिन, कुछ अलग अंदाज़ में तैयार शिकंजी की रेसिपी नहीं जानने की वजह से एक ही तरह से तैयार शिकंजी पीते हैं। ऐसे में हम आपको एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग अंदाज में तैयार शिकंजी की लाजवाब रेसिपी बताने जा रहे हैं। यक़ीनन इन तीनों रेसिपीज को ट्राई करने के बाद सिंपल नहीं बल्कि इन्हें ही बनाना चाहेंगे। इन्हें बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता है। तो आइए जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में।
सामग्री :
1-2 नींबू
1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच चाट मसाला
1/2 चम्मच भूना हुआ जीरा पाउडर
1 कप पानी
1 कप सोडा वाटर
1/4 चम्मच काला नमक
चीनी स्वादानुसार
क्रश्ड आइस
पुदीना के पत्ते
बनाने की विधि :
- सबसे पहले एक कांच के जार में एक कप ठंडा पानी डालें।
- इसके बाद नींबू को काट कर उसका रस इसमें मिलाएं।
- अब इसमें काली मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर और चाट मसाला डालें।
- इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें, आप चाहें तो इसे मिक्सर में डालकर भी अच्छी तरह से मिक्स कर सकते हैं।
- इसके बाद इसमें सोडा मिलाएं और अच्छी तरह से फेंट लें।
- अब इसमें काला नमक और चीनी डालें और एक बार फिर अच्छी तरह से फेंट लें।
- सर्व करने से पहले गिलास में थोड़ी सी क्रश्ड आइस डालें।
- अब इसे गिलास में डालें और गार्निशिंग के लिए इसमें पुदीना के पत्ते डालें।
- आपकी मसाला शिंकजी बनकर पीने के लिए तैयार है।
मौसमी का जूस बनाने की विधि – Mosambi Juice Recipe In Hindi.
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें.
ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
LATEST
गर्मियों के सीजन में करें
May 23, 2022क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022
2 COMMENTS