Lifestyle

Sabun se pregnancy test kaise kare : साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका।

Sabun se pregnancy test kaise kare…क्या आप प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू तरीकों के बारे में जानना चाहती हैं? यदि हाँ तो आज हम लिए लेकर आए हैं साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका। वे महिलाएं जो किन्हीं कारणों के चलते बाजार से प्रेग्नेंसी किट नहीं खरीद पा रही हैं, इस घरेलू तरीके को अपना सकती हैं। अक्सर असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद महिलाओं को प्रेग्नेंट होने का डर सताते रहता है। ऐसे में आपको प्रेगनेंसी कन्फर्म करने के लिए टेस्ट करवाने की जरूरत होती हैं। यदि आप प्रेगनेंसी किट की मदद से टेस्ट नहीं करना चाहती, तो आप घर के बाथरूम में मौजूद साबुन से भी प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं। हालाँकि आपको इस बात को अपने दिमाग में रखना होगा कि यह गर्भधारण का घरेलू टेस्ट था जिसे परिणाम कितने सटीक होंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं। यदि आप भी साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका (Sabun Se Pregnancy Test In Hindi) जानना चाहती हैं तो नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें और इस टेस्ट की सटीकता के बारे में भी जानें।

Contents

साबुन प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है? – Sabun Se Pregnancy Test In Hindi.

सोप प्रेगनेंसी टेस्ट एक ऐसा घरेलू उपाय हैं जिसके द्वारा गर्भधारण करने की इच्छा रखने वाली महिलाएं ये पता लगाने की कोशिश करती हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं या नहीं? प्रेगनेंसी का पता लगाने का यह एक ऐसा आसान तरीका है जिसके लिए आपको बाजार से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीदने की आवश्यकता नहीं होती। साथ ही वे महिलाएं जो प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदने में शर्माती हो, उनके लिए भी यह तरीका बहुत कारगर साबित हो सकता है। इस टेस्ट को करने के लिए आपको किसी चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं होती। हालाँकि आपको यहाँ इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि यह प्रेगनेंसी पता लगाने का एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जिसके परिणाम की सटीकता का कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। आसान शब्दों में कहे तो इस प्रकार का टेस्ट मेडिकली और क्लिनिकली प्रमाणित नहीं होता।

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करने
courtesy google

Chini Se Pregnancy Test Kaise Kare : चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका।

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Sabun se pregnancy test kaise kare?

सामग्री :

पानी
दो प्लास्टिक के कप
साबुन का टुकड़ा
सुबह की पहली यूरिन

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने की विधि :

  • सबसे पहले सुबह उठने के बाद प्लास्टिक के कप में यूरिन सैम्पल भरें।
  • इसके बाद दूसरे कप में, साबुन के टुकड़े को पानी में घोल लें।
  • अब यूरिन सैम्पल को साबुन के पानी वाले कप में डालें।
  • ध्यान रखें साबुन पानी और यूरिन का अनुपात 1:3 होना चाहिए।
  • कुछ देर तक रिएक्शन होने का इंतजार करें।

जानिए बेकिंग सोडा से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका : Baking Soda Se Pregnancy Test In Hindi.

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे समझें –

पॉजिटिव साबुन प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –

ऐसा माना जाता है कि यदि टेस्ट के दौरान यूरिन में मौजूद एचसीजी हार्मोन साबुन में झाग बना दें और इसके कलर को हल्का हरा व नीला कर दे, तो टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मानी जाती है।

नेगेटिव साबुन प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट –

यदि यूरिन डालने के बावजूद साबुन के पानी में किसी तरह का कोई भी बदलवा देखने को नहीं मिल रहा तो इसका मतलब आपकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है।

Salt Pregnancy Test In Hindi : नमक से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का तरीका।

साबुन प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट कितना सही होता है –

जैसा कि हमने आपको इस लेख की शुरुआत में बताया था कि यह प्रेगनेंसी का पता लगाने का एक ऐसा घरेलू नुख्सा हैं जिसमे परिणाम कितने सही होंगे, इस बारे में अभी तक कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है। यानि कि इसका परिणाम सही और गलत हो सकता है। लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे यदि आपके मन प्रेगनेंसी को लेकर जरा सा भी डाउट है तो आप अपने नजदीकी डॉक्टर से मिलें और उनके द्वारा बताये गए सभी टेस्ट करवाएं।

गर्भ में पल रहा बेबी लड़का है या लड़की (Garbh Me Ladka Hone Ke Lakshan) – Baby Boy Symptoms In Hindi.

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *