Beauty

गर्मियों में पुदीने और तुलसी वाले आइसक्यूब्स से चेहरे को टैनिंग, रेडनेस और रैशेज से दिलाएं छुटकारा।

गर्मियों के दिनों में हमें अक्सर त्वचा से संबंधित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक गर्मी के कारण चेहरे पर टैनिंग, रेडनेस, रैशेज और छोटे- छोटे दाने निकल आना सबसे सामान्य समस्याओं में से एक है। खासकर यदि आप उन लोगों में शामिल हों जिनकी त्वचा बेहद सेंसेटिव होती है, तो आप ने भी गर्मियों के दिनों में इस प्रकार की समस्याओं का सामना कभी न कभी जरूर किया होगा। चेहरे पर इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान और घरलू उपाय है चेहरे पर आइसक्यूब का इस्तेमाल करना। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पुदीने और तुलसी वाले आइसक्यूब्स के बारे में जिसका असर सामान्य आइसक्यूब्स के मुकाबले में कई गुना अधिक होता है। यदि आपकी स्किन सेंसेटिव और ऑयली है तो पुदीने और तुलसी वाले आइसक्यूब्स का प्रयोग आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। आईये जानते हैं पुदीने और तुलसी वाले आइसक्यूब्स बनाने की विधि और साथ ही जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका।

पुदीने  तुलसी वाले आइसक्यूब्स
courtesy google

Contents

पुदीना तुलसी आइसक्यूब – Mint Basil Icecube

सामग्री –

8 से 10 पुदीने के पत्ते
8 से 10 तुलसी के पत्ते
4 चम्मच गुलाब जल
1 कप पानी

विधि –

  • सबसे पहले तुलसी और पुदीने की पत्तियों को पानी में भिगोइए।
  • इसके बाद इन्हे अच्छे तरह से धो कर पीसें और एक पेस्ट तैयार करें।
  • अब 1 कप पानी में इस पेस्ट को डाल कर उबालें और कम से कम 1 उबाल आने तक इसे गैस पर से ना उतारें।
  • अब इसके सामान्य तापमान पर आ जाने तक का इंतजार करें।
  • एक बार जब यह पूर्णरूप से ठंडा हो जाये तब इसमें गुलाब जल मिला दें।
  • यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें विटामिन ई के दो कैप्सूल भी मिला सकते हैं।
  • इसे फ्रीजर में रख कर आइसक्यूब बना लें।

करीना से लेकर करिश्मा तक स्किन केयर के लिए करती हैं जापानी माचा फेस मास्क इस्तेमाल।

पुदीने और तुलसी वाले आइसक्यूब्स को इस्तेमाल करने का तरीका – How to use mint and basil ice cubes

पुदीना और तुलसी से बनने वाला यह आइसक्यूब्स स्किन को बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन से दूर रखता है। इन आइसक्यूब्स में मौजूद रोज वाटर टोनर का काम, मिंट और तुलसी चेहरे को ठंडक देने पहुंचाने का कार्य करते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए एक आइसक्यूब ले और उसे कॉटन के कपड़ें में लपेट कर सर्कुलर मोशन पर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। जब आपका चेहरा अच्छे तरह से गिला हो जाये तो 5 मिनट तक चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

पुदीने और तुलसी वाले आइसक्यूब्स को इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियॉं – Take these precautions while using mint and basil ice cubes

  • इस आइसक्यूब को 5 दिन से ज्यादा फ्रिज में न रखें।
  • इस्तेमाल करते समय चेहरे पर बहुत जोर से न रगड़ें।
  • चेहरा धोने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें।
  • अगर सेंसिटिव स्किन है तो आइसक्यूब का प्रयोग चेहरे पर सीधे न करें।

चेहरे पर पार्लर जैसा निखार लाये घर पर बना एवोकैडो और ओट्स फेस स्क्रब।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *