Education

लॉकडाउन को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रधानमंत्री ने लगाया पूर्णविराम कहा अनलॉक 2.0 की करें तैयारी।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 और 17 जून को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होने वाली बातचीत अब समाप्त हो चुकी है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लॉकडाउन के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर अंकुश लगाते हुए यह साफ़ किया कि देश अब अनलॉक 2.0 के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है, जब हमे अपनी आर्थिक गतिविधियां को फिर से पटरी पर लाने की तैयारियाँ शुरू कर देनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के संयम, प्रशासन की तत्परता और कोरोना योद्धाओं के समर्पण की सराहना करते हुए कहा की अब हालत नियंत्रण में हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक अब देश को अनलॉक 2.0 की जरूरत है।

प्रधानमंत्री के मुताबिक अनलॉक 2.0 के दौरान हमे टेस्टिंग की क्षमता को और अधिक बढ़ाने पर जोर देना होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अब देश में पीएम-केयर्स फंड के तहत बने वेंटिलेटर्स की सप्लाई होनी शुरू हो चुकी है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दूसरे चरण में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, सहित 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करते हुए कहा, “हमें लॉकडाउन की अफवाहों से लड़ने की जरूरत है। देश अब अनलॉक के दूसरे चरण की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान हमें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ नुकसान को कम से कम करने के बारे में सोचना है। वायरस के खिलाफ लड़ने की सामूहिक प्रतिबद्धता हमें जीत की ओर ले जाएगी।”

अपनी इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि कोरोना महामारी का प्रसार देश में कुछ बड़े राज्यों और बड़े शहरों में अधिक देखने को मिला है। इसके अलावा कुछ शहरों में अधिक भीड़, छोटे-छोटे घर, गलियों-मोहल्लों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की कमी, हर रोज हजारों लोगों की आवाजाही, इन बातों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और चुनौती पूर्ण बना दिया है।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर ख़ुशी जताई कि देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट पहले के मुकाबले अब अधिक बड़ गया है। अपनी इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि सभी राज्य अब अनलॉक 2.0 की तैयारियाँ शुरू कर दें।

अब तक ये देश कर चुके हैं कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा –

पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने किया कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा।

अमेरिका में उम्मीद की किरण बनी रेमडेसिवीर (Remdesivir) दवा इलाज के लिए मिली मंजूरी।

जल्द खत्म हो सकता है कोरोना, इजरायल के बाद इटली ने किया कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने का दावा।

इजरायल का दावा! बन गयी कोरोना वैक्‍सीन जल्द ही खत्म होगा कोरोना वायरस।

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लाइफलाइन है डेक्सामेथासोन दवा।

ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें। 

ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *