Education

इंटरनेट पर वायरल हुए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद यूजर बोले ‘पद्म विभूषण’ मिले।

देश में पिछले लम्बे समय से चल रहे कोरोना प्रकोप के कारण 31 मई तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण कई लोगो दूसरे राज्यों में फसे हुए हैं तो कई लोग अभी भी अपने घर, गावं वापस लौटने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। सरकार द्वारा ऐसे सभी लोगों के लिए रेल, बस और हवाई तीनों तरह की सुविधाएँ प्रदान करने के बावजूद अभी भी कई लोग अपने घर जाने के लिए या तो पैदल रास्ता लगे हैं या सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लम्बे समय से इन सभी लोग को घर पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहें हैं। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के इन प्रयासों के चलते कई लोग अभी तक अपने घर सकुशल पहुंच चुके हैं। मुसीबत में मसीहा बन कर उभरे सोनू सूद आजकल इंटरेनट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ लोग उनकी मूर्ति बना कर पूजा करना चाहते हैं तो कुछ उनको पद्म विभूषण’ अवार्ड देने की मांग कर रहें हैं।

देशव्यापी लॉकडाउन में अपने घर गावं से दूर फस चुके लोगों को इस समय अपने घर पहुंचने के लिए अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग भारतीय रेलवे और बसों से घर वापस जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पैदल ही निकल पड़े हैं अपने घरों की तरह। इन सभी लोगों के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अब एक नई उम्मीद बन कर सामने आये हैं। पिछले कई दिनों से वो उन सभी लोगों को घर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जो लॉकडाउन के चलते अपने घर और गावं से दूर पिछले कई दिनों से फसे हुए हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद द्वारा संकट की इस घड़ी में की जा रही मदद की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वाहवाही बटोर रही हैं। उनके ऊपर तरह तरह के मिम्स बनाये जा रहे हैं। कोई उनकी तुलना बाहुबली से कर रहा है तो कोई उनको देश का असली हीरा बता रहा है।

हाल ही में एक ट्वीटर यूजर ने सोनू सूद के कार्यों से खुश होकर उह्नें ‘पद्म विभूषण’ देने की मांग तक कर डाली। ट्वविटर यूजर ने अपने इस ट्ववीट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया।
अपने फैन की इस मांग पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बड़ा ही सादगी भरा रिप्लाई करते हुए कहा कि “मेरे द्वारा अपने घर पहुंचने वाले प्रवासी से मिलने वाली हर कॉल मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है। भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये पुरस्कार हजारों में मिले हैं।”


वहीं एक यूजर ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट करते हुए कहा कि “बिहार के जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने के तैयारी में। ” सलाम sir बहुत बहुत प्यार आपको।”
जवाब में अभिनेता सोनू सूद ने फिर से सादगी का परिचय देते हुए कहा कि “भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना।”

पढ़े साइकिल से 1,200 किलोमीटर लम्बा सफर तय करने वाली ज्योति कुमारी की प्रेरक कहानी।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *