पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने किया कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा।
pinks tea - June 14, 2020 1108 5 Comments
कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय भारत समेत विश्व के कई देशों को प्रभावित कर रहा है। वायरस से बचने के लिए विश्व के सभी देश अपनी तरफ से हर संभव प्रयास में जुटे हैं। विश्व के कई देशों द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु वेक्सीन बनाने की प्रकिया पर तेजी से शोध चल रहा है। हमारे देश भारत की बात करें तो यहाँ भी वेक्सीन निर्माण को लेकर कई कम्पनियाँ पिछले लम्बे समय से रिसर्च कर रही हैं। वेक्सीन निमार्ण को लेकर हाल ही में स्वदेशी आयुर्वेदिक कम्पनी पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishn) ने कोरोना वायरस की सफल दवा बनाने का दावा किया है। आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पंतजलि द्वारा बनाई गयी दवा के बारे में दावा करते हुए कहा कि हमने स्टडी के आधार पर हर तरह के कोरोना संक्रमित मरीजों पर इसका टेस्ट किया जिसमे हमें 100 फीसदी प्रभावी रिजल्ट मिले हैं।
बालकृष्ण का दावा
पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishn) ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि जैसे ही हमे विश्व में कोरोना महामारी प्रसार की खबर का पता चला, हमने संस्थान में वैज्ञानिकों की टीम को वायरस पर रिसर्च करने और इसके खिलाफ दवा विकसित करने के कार्य पर लगा दिया। हमारे वैज्ञानिक दिन रात इस काम पर जुटे रहे। दवा के निर्माण से पहले सिमुलेशन किया गया और इसके बाद ऐसे तत्वों की पहचान की गई जो कोरोना वायरस के प्रति लड़ने में सक्षम थे। उन्होने बताया कि हमने स्टडी के आधार पर हर तरह के कोरोना मरीज (गंभीर और अत्यंत गंभीर) पर इनका टेस्ट किया जिसमे हमें शत प्रतिशत प्रभावी रिजल्ट मिले।
असरदार है दवा
पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishn) ने दावा किया है कि हमारी दवाओं को लेने के बाद 5 से 14 दिनों के अंदर कोरोना वायरस के मरीज ठीक होने लगते हैं और उनके कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने लगती है। बालकृष्ण के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई जा रही कोरोना वायरस की दवा जिन संक्रमित लोगों को दी गयी, उसमे से उनमें 70 से 80 प्रतिशत लोग महज 5 से 6 दिन के अंदर स्वस्थ्य होने लगे। उन्होने बताया की इस दौरान हमने देखा की दवा लेने वाला व्यक्ति 14 दिन के अंदर पूर्णतः स्वस्थ्य हो गया।
आयुर्वेद में कोरोना का शत प्रतिशत इलाज
बालकृष्ण के मुताबिक आयुर्वेद से कोरोना का शत प्रतिशत इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि हम दवा का क्लिनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल कर रहे हैं जो की आने वाले 4 से 5 दिनों के अंदर पूरा हो जाएगा। उनके अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों के अंदर पतंजलि सम्पूर्ण विश्व को बताने वाली है कि हमने कोरोना वायरस की दवा का सफलता पूर्वक निर्माण कर लिया है।
कोरोना वायरस से संबंधित अन्य खबरों के लिए पढ़ें –
अमेरिका में उम्मीद की किरण बनी रेमडेसिवीर (Remdesivir) दवा इलाज के लिए मिली मंजूरी।
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल रिसर्च का दवा, चीन में अगस्त माह से शुरू हो चुका था कोरोना प्रसार।
WHO ने कोरोना वायरस महामारी के तेजी से फैल रहे प्रसार को लेकर जारी की चेतावनी।
कोरोना प्रसार को लेकर घिरे चीन ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए जारी किया श्वेत पत्र।
देश तेजी से बढ़ रहे कोरोना प्रसार के बीच आइसीएमआर ने किया कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात को खारिज।
ऐसी महत्पूर्ण खबरों को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करना ना भूलें।
ऐसी महत्पूर्ण खबरों के लिए आज ही हमसे जुड़े :-
Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest
RELATED ARTICLES
LATEST
क्रिकेट पर 10 लाइन निबंध
May 14, 2022सेब का जूस बनाने की
May 12, 2022तरबूज का जूस बनाने की
May 6, 2022NDMA ने बताए गर्मियों में
May 5, 2022भगत सिंह पर 10 लाइन
May 3, 2022लौकी का जूस बनाने की
May 1, 2022नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर
April 30, 2022एपीजे अब्दुल कलाम पर 10
April 28, 2022गर्मियों में कौन सी सब्जी
April 27, 2022जल संरक्षण के तरीके –
April 25, 2022