Beauty

आर्गेनिक गुलाब जल के फायदे – Organic Gulab jal ke fayde.

Organic gulab jal ke fayde…गुलाब का फूल दिखने में बेहद सुंदर लगता है इसकी पंखुड़ियों का प्रयोग कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने में किया जाता है। आर्गेनिक गुलाब जल भी इसमें से एक है। त्वचा के लिए आर्गेनिक गुलाब जल के फायदे की बात करें तो यह त्वचा से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने की क्षमता रखता है। आर्गेनिक गुलाब जल को आप घर पर बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं। यह शत प्रतिशत नेचुरल होता है और त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुँचता है। वहीं बाजार में मिलने वाले अधिकतर गुलाब जल केमिकल युक्त होते हैं। इसलिए इनकी जगह घर पर बने आर्गेनिक गुलाब जल का प्रयोग करें। आईये जानते हैं इसे बनाने की विधि साथ ही जानते हैं (Organic gulab jal ke fayde) आर्गेनिक गुलाब जल के फायदे।

Contents

आर्गेनिक गुलाब जल बनाने की विधि – Organic gulab jal banae ki vidhi.

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक या दो गुलाब के फूल लीजिए। अब इनकी पंखुड़ियों को अलग कर किसी कटोरी में रख दीजिए। इसके बाद इन्हें अच्छी तरह से धोकर साफ़ करें। फिर एक पैन लें और इसमें एक बड़ा कप पानी और गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें। इन्हें 15 से 20 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर उबालें। अब पैन को गैस से उतारें और पानी के ठंडा हो जाने तक इंतजार करें। अब इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर दें। आपका होममेड आर्गेनिक गुलाब जल बनकर तैयार है।

आर्गेनिक गुलाब जल के फायदे
courtesy google

आर्गेनिक गुलाब जल के फायदे – Gulab jal ke fayde.

स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल करें –

आर्गेनिक गुलाब जल के फायदे की बात करें तो इसे आप नेचुरल स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको ऊपर बताई गयी गुलाब जल बनाने की विधि को फॉलो करना है। इसका प्रयोग त्वचा को गहराई से साफ़ करने का काम करता है। साथ ही यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम भी करता है। थोड़े से गुलाब जल को एक कटोरी में निकालें और रुई की मदद से त्वचा पर लगाएं।

Organic gulab jal ke fayde : पिम्पल्स की समस्या करे दूर –

यदि आप चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप आर्गेनिक गुलाब जल का प्रयोग जरूर करें। इसके एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा में हानिकारक बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं। साथ ही यह चेहरे की सूजन को कम करने का कार्य भी करता है जिसके परिणाम स्वरूप चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या कम होने लगती है।

त्वचा पर गुलाब जल इस्तेमाल करने के कारगर नुस्खे खूबसूरती पर लगा देंगे चार चाँद।

Organic gulab jal ke fayde : डार्क सर्कल दूर करने के लिए

आर्गेनिक गुलाब जल का प्रयोग डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है। इसका प्रयोग करने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए रात्रि में सोने से पहले थोड़े से ठंडे दूध में गुलाब जल को मिक्स करें। अब इसे कॉटन की मदद से डार्क सर्कल पर लगा लें। रात भर के लिए इसे लगा रहने दें। सुबह उठने के बाद पानी से धो लीजिए। इस प्रयोग का नियमित रूप से दोहराएं। आप देखंगे कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल खत्म होने लगे हैं।

मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल –

मेकअप रिमूव करने के लिए आर्गेनिक गुलाब जल के फायदे लिए जा सकते हैं। इसका प्रयोग करना बेहद आसान है गुलाब जल का स्प्रे अपने चेहरे पर मारें और फिर रुई की मदद से मेकअप को निकालना शुरू करें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिए।

बस इन चंद टिप्स को अपनाकर गुलाब जल से निखारें अपनी खूबसूरती को।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *