Education

ड्रेगन ने पीछे खींचे कदम, LAC पर चीनी सेना 200 यार्ड पीछे हटी।

लद्दाख बॉर्डर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, पिछले कई दिनों से LAC पर चल रहे विवाद में अब तनाव कम होता नजर आ रहा है। पिछले 3-4 दिनों में LAC पर न कोई गतिविधि हुई और ना ही कोई हलचल हुई है। ताजा खबरों के मुताबिक LAC पर चीनी सेना 200 यार्ड पीछे हट गयी है। खबरों के मुताबिक चीन ने लद्दाख की गलवान घाटी से अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है और अपने कैंपस को भी हटाना शुरू कर दिया है। जवाब में भारतीय सेना ने भी LAC पर हरकत कम करते हुए सेना को 1 किलोमीटर पीछे हटा दिया है।

बता दें कि भारत सरकार ने LAC पर चल रहे विवाद पर चीन को दो टूक जवाब देते हुए कहा था कि यदि मामला कूटनीति और बातचीत से नहीं सुलझा तो दूसरे विकल्प भी तैयार रहेंगे। भारत की LAC पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आने के बाद ड्रेगन अब अपने कदम पीछे खींचने लगा है।
गौरतलब है कि आने वाली 6 जून को भारत और चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता होने वाली है। ऐसे में वार्ता से ठीक पहले चीन द्वारा उठाया यह कदम कहीं ना कहीं एक सकारात्मक रूप में देखा जा सकता है। हालाँकि ड्रेगन ने लद्दाख की गलवान घाटी से सैनिकों को 200 यार्ड पीछे हटा लिया है लेकिन अभी भी पेंगांग झील में हालात जस के तस बने हुए हैं।

भारत चीन के बीच LAC पर चल रहा यह विवाद सड़क बनाने को लेकर शुरू हुआ था। दरअसल भारत द्वारा लद्दाख के पांगगोंग त्सो इलाके और गलवान घाटी में शियोक नदी से दौलत बेग ओलडी तक एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसे लेकर चीन खुश नहीं था और यहीं से शुरू हुआ भारत चीन LAC विवाद। बता दें कि लद्दाख के LAC क्षेत्र में ये सबसे दुर्गम क्षत्रों में से एक है।

अमेरिका ने की भारत-चीन के बीच सीमा पर बढ़ रहे तनाव पर मध्यस्थता की पेशकश।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी खबर पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *