Health

जानिए नीरी सिरप का इस्तेमाल, इसके फायदे और साइड इफेक्ट के बारे में।

Neeri syrup uses in hindi…नीरी सिरप एक आयुर्वेदिक औषधि है जो लिक्विड के रूप में उपलब्ध है। इसे कुछ खास जड़ी बूटियों का प्रयोग कर बनाया जाता है। नीरी सिरप का प्रयोग गुर्दे से जुड़े विकारों जैसे पथरी, मूत्र मार्ग में संक्रमण को दूर करने में किया जाता है। इसके अलावा आयुर्वेद में कई अन्य बिमारियों के इलाज में भी नीरी सिरप का प्रयोग किया जाता है। हालाँकि यह एक आयुर्वेदिक औषधि है लेकिन इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक चिकित्स्क की देख रेख में किया जाना चाहिए। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं नीरी सिरप से जुडी कुछ जानकारियां (Neeri syrup uses in hindi) साथ ही जानेंगे इसके फायदे और नुकसान।

नीरी सिरप का
courtesy google

Contents

नीरी सिरप इंग्रेडिएंट्स – Neeri syrup ingredients in hindi

बर्गेनिया लिगुलाटा
ब्यूटा मोनोस्पर्मा
बोहेराविया डिफुसा
कृतैवा
दारुहरिद्रा
डोलिकोस बिफ्लोरस
लज्जलु
मूलिशर
लीसियम एक्सट्रेक्ट
छरिल्ला
पंचत्रिं मूल
शीतल चीनी
इक्षु
सेंधा नमक
मकोया
शिलाजीत शुद्ध
श्वेत पर्पटी
गोखरू

नीरी सिरप कैसे काम करती है – How neery syrup works in hindi

नीरी सिरप का इस्तेमाल आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह अनुसार किया जाना चाहिए। यह प्रोस्टेट, मूत्र कैलकुली और मूत्र पथ की बीमारी जैसी कई अन्य समस्याओं का निदान करने हेतु प्रयोग में लायी जाती है। इसमें ऐसे एंटीबैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो मूत्राशय से जुड़े संक्रमण को कारगर रूप से दूर करने में सहायता करते हैं। यह मूत्राशय की ताकत को बढ़ाकर प्रोस्टेटिक की जटिलता को कम करता है। नीरी सिरप प्रयोग गुर्दे के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।

नीरी सिरप के फायदे : Benefits of Neeri Syrup in Hindi

  • पेशाब में जलन की समस्या को दूर करता है।
  • मूत्र मार्ग संक्रमण को दूर करता है।
  • गुर्दे की पथरी को धीरे-धीरे कम करता है।
  • यूटीआई की समस्या को दूर करता है।
  • गुर्दे में मौजूद विषाक्त पदार्थों से गुर्दे की रक्षा करता है।
  • मूत्र से जुडी लगभग सभी समस्याओं के निवारण में इसका प्रयोग करना फायदेमंद रहता है।
  • प्रोस्टेट के खतरे को रोकता है।
  • पेशाब की अनियमित्तता को दूर करता है।
  • मूत्रमार्ग में किसी भी तरह के दर्द को रोकता है।
  • नेफ्रो-सुरक्षात्मक और इम्यूनो-मॉड्यूलेटर के रूप में काम करता है।
  • एसिडिटी के कारण होने वाली जलन को दूर करता है।
  • जेनिटोरिनरी ट्रैक्ट विकार को दूर करने में सहायता करता है।
  • इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता है।
  • बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करता है।
  • पाचन को बढ़ावा देता है।
  • इन्फ्लेमेशन को कम करता है।

शरबत बजूरी मोतदिल के फायदे : Sharbat Bazoori Motadil Ke Fayde.

नीरी सिरप के साइड इफ़ेक्ट : Side-effects of Neery Syrup in Hindi

  • नीरी सिरप का अधिक इस्तेमाल से हाइपरटेंशन को जन्म दे सकता है।
  • बिना आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यदि इसे लेने से किसी प्रकार की एलर्जी हो तो अपने चिकित्सक को बताएं।
  • इसका अधिक इस्तेमाल से रक्तचाप की समस्या का कारण बन सकता है।

नीरी सिरप से जुडी सावधानियां – Precautions to be taken care of before using Neery Syrup in Hindi

  • बच्चों को नीरी सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • स्तनपान करवाने वाली महिला को डॉक्टर के परामर्श के बिना इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • हाल ही में कोई सर्जरी हुई है तो इसका सेवन न करें।
  • चिकित्सक द्वारा बताये गए खुराक से अधिक खुराक लेना नुकसानदेय हो सकता है।

नीरी सिरप से जुडी कुछ जरुरी बातें –

  • इसके इस्तेमाल के दौरान शराब नहीं पीनी चाहिए।
  • ब्लड-प्रेशर की समस्या है तो डॉक्टर से राय लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
  • गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन करने से बचना चाहिए।
  • स्तनपान कराने वाली माताओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपको रक्तस्राव की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
  • तय खुराक से अधिक मात्रा में खुराक न लें।

क्या मोमोज खाना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है : Are Momos Healthy In Hindi?

नीरी सिरप कौन सी कम्पनी बनाती है : Who are the producers of Neeri syrup
नीराम सिरप ‘एमिल फ़रमा इंडिया बनाती है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *